menu-icon
India Daily

'जहां क्रेडिट मिलना चाहिए वहां देनी चाहिए', तनातनी के बीच मस्क ने किस बात के लिए कर दी ट्रंप की तारीफ

मस्क ने ट्रम्प के ट्रूथ सोशल पोस्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, जहां श्रेय दिया जाना चाहिए, वहां श्रेय दिया जाना चाहिए. डोनाल्ड ट्रम्प ने दुनिया भर में कई गंभीर संघर्षों को सफलतापूर्वक हल किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
trump musk
Courtesy: Social Media

डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क के बीच तनातनी चल रही है. 'वन बिग, ब्यूटीफुल बिल' को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अरबपति एलन मस्क ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के वार्ता कौशल की प्रशंसा की. ऐसा तब हुआ जब ट्रंप  ने दावा किया कि इजरायल गाजा में संघर्ष को रोकने के लिए हमास के साथ शांति समझौते के लिए तैयार है .

मस्क ने ट्रम्प के ट्रूथ सोशल पोस्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, जहां श्रेय दिया जाना चाहिए, वहां श्रेय दिया जाना चाहिए. @realDonaldTrump ने दुनिया भर में कई गंभीर संघर्षों को सफलतापूर्वक हल किया है. इससे पहले आज ट्रंप ने कहा कि उनके प्रतिनिधियों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगले सप्ताह वाशिंगटन यात्रा से पहले गाजा में चल रहे संघर्ष के बारे में इजरायली अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने लिखा कि इजरायल ने 60-दिवसीय युद्ध विराम को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक शर्तों पर सहमति जताई है, जिसके दौरान हम युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करेंगे.

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि संघर्ष में मध्यस्थ कतर और मिस्र के प्रतिनिधि यह अंतिम प्रस्ताव पेश करेंगे. मैं आशा करता हूं कि मध्य पूर्व की भलाई के लिए हमास इस समझौते को स्वीकार कर लेगा, क्योंकि इससे स्थिति बेहतर नहीं होगी - बल्कि और खराब ही होगी. ट्रम्प ने मंगलवार को पहले कहा था कि जब वे 7 जुलाई को नेतन्याहू से मिलेंगे. 

राष्ट्रपति ट्रम्प अक्सर अपनी बेहतरीन बातचीत कौशल का बखान करते रहे हैं. व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने से पहले, ट्रम्प ने राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद "24 घंटे" में रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने की कसम खाई थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि वे गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष को सुलझा लेंगे.