China- Taiwan Issue: चीन ने ताइवान को कब्जाने के लिए एक खाका तैयार कर लिया है. इस ब्लूप्रिंट के जरिए वह तटीय क्षेत्र फुजियान और ताइवान के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास कर रहा है. चीन के साम्यवादी दल की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद ने ताइवान को कब्जे में लेने और बाद में सत्ता हथियाने के लिए फुजियान को प्रैक्टिस जोन बनाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग की ओर से इस ब्लूप्रिंट के जारी किए जाने से पहले चीनी एयरक्राफ्ट और 2 दर्जन वॉरशिप ताइवान के इलाकों में नजर आए थे. इसके अलावा गुरुवार को चीन ने ताइवानी एयर डिफेंस जोन में अपने वॉरशिप और एयरक्राफ्ट भेजकर शक्ति प्रदर्शन किया. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के भीतर चीनी वायुसेना के 40 एयरक्राफ्ट ताइवान के दक्षिणी हिस्से में दाखिल हुए हैं.
चीन ने अपने ब्लूप्रिंट में फुजियान आने वाले ताइवानी नागरिकों को नौकरी और बिजनेस के लिए बेहतर विकल्प देने का वादा किया है.इसके अलावा चीन ने अपने इस नए ब्लूप्रिंट में ताइवान की स्टॉक कंपनी को भी शामिल करने की बात कर रहा है. ताइवान की कंपनी को चीन में अपने रेडियो और टीवी प्रोडक्शन शुरू करने के मौके दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें ताइवानी लोगों को यहां बसने पर होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया हैं.
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन की ओर से जारी किए गए इस ब्लूप्रिंट में कहा गया है कि फुजियान आकर ताइवानी लोगों के लिए विकास और आर्थिकी के नए रास्ते बन जाएंगे. बुधवार को ताइवान के एक सांसद वांग टिंग-यू ने चीनी ब्लूप्रिंट पर हमला बोलते हुए बेतुका करार दिया है. उन्होंने कहा कि चीन को अपने कर्ज और आर्थिक स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. उसे अपनी ताइवान को कब्जा करने की योजना को त्याग देना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः IMEC:भारत के मिडिल ईस्ट कॉरिडोर से डरा पाक! अचानक मददगार एर्दोगान से मिलने पहुंच गए पाकिस्तानी सेना प्रमुख