menu-icon
India Daily

22 दिन से गायब हैं चीन के विदेश मंत्री, नहीं मिल रहा है कोई सुराग

China: चीन के विदेश मंत्री पिछले 22 दिन से नदारद हैं. जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. उन्हेंने आखिरी बार 25 जून को श्रीलंका-रूस के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
22 दिन से गायब हैं चीन के विदेश मंत्री, नहीं मिल रहा है कोई सुराग

नई दिल्ली: चीन के विदेश मंत्री चिन गांग पिछले तीन हफ्तों से गायब बताए जा रहे हैं. करीब 22 दिन से उनका कोई अता-पता नहीं है. चीनी विदेश मंत्री ऐसे समय में गायब हो गए हैं जब चीन में राजनयिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. जलवायु संकट के मुद्दे पर बात करने के लिए अमेरिकी राजनयिक जॉन कैरी बीजिंग पहुंचे हैं. लेकिन चीनी विदेश मंत्री का अचानक गायब होने से कई सवाल उठ रहे हैं. हर तरह इस जवाब को तलाशने की कोशिश की जा रही है कि चिन गांग कहां हैं. चिन गांग को राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बेहद करीबी और भरोसेमंद माना जाता है.

कई बैठकों से गायब हैं चिन गांग
कई अहम राजनयिक बैठकों से विदेश मंत्री चिन गांग नदारद रहे हैं. जिसके बाद से उनके ठिकानों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.  आपको बता दें कि पिछले हफ्ते जकार्ता में एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस ट्रेडिंग ब्लॉक की बैठक में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि इस मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से इसमें शामिल नहीं हुए हैं. चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार उन्हेंने आखिरी बार 25 जून को श्रीलंका-रूस के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी.  

ये भी पढ़ें: रक्षा निर्यात में मजबूती से कदम बढ़ा रहा भारत, अब इस देश को बेचेगा तेजस फाइटर जेट!

विदेश मंत्रालय को नहीं है खबर
चीन के विदेश मंत्री चिन गांग कहां हैं इस बात की खबर चीन के विदेश मंत्रालय को भी नहीं है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि विदेश मंत्री कहां हैं और काम पर कब तक वापस आएंगे इस बात की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि चीन की कूटनीतिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं. गौरतलब है कि चिन गांग विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता भी रह चुके हैं, इसके बाद वह 2021 में अमेरिका में चीन के राजदूत बने और पिछले साल उन्हें अक्टूबर में कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी में शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें: समंदर की लहरों ने ली 50 व्हेल मछलियों की जान, दर्दनाक नजार देख कांप उठेगी रूह!