नई दिल्ली: चैनल टनल में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण यूरोप की कई अहम रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इस तकनीकी खराबी की वजह से लंदन से पेरिस, ब्रसेल्स और एम्स्टर्डम के बीच चलने वाली यूरोस्टार ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा चैनल टनल से गुजरने वाली ले शटल सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है.
इस अचानक आई समस्या के कारण हजारों यात्री अलग-अलग स्टेशनों पर फंसे हुए हैं. यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है और ट्रेनों की आवाजाही में काफी देरी हो रही है. कई लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने में असमर्थ हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Eurostar has "strongly advised" customers not to travel today because of a failed overhead power supply in the Channel Tunnel and a failed Le Shuttle train.
— Channel 4 News (@Channel4News) December 30, 2025
The company said services which were able to run would be subject to severe delays and last minute cancellations. pic.twitter.com/9R7gdFoTL4
यूरोस्टार प्रबंधन ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. कंपनी ने यात्रियों से अपील की है कि जिनके पास कन्फर्म टिकट नहीं है, वे स्टेशन पर न आएं. इसके साथ ही यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बदलने की सलाह दी गई है. जिन यात्रियों की ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं, वे अपनी टिकट के बदले ई-वाउचर या अन्य विकल्पों का दावा कर सकते हैं.
कंपनी का कहना है कि तकनीकी समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है, ताकि सेवाएं सामान्य की जा सकें. हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि ट्रेन सेवाएं पूरी तरह कब तक बहाल होंगी.
चैनल टनल को यूरो-टनल भी कहा जाता है. यह ब्रिटेन और फ्रांस को जोड़ने वाली एक बेहद महत्वपूर्ण सुरंग है. यह सुरंग अंग्रेजी चैनल के नीचे बनी हुई है और इसकी कुल लंबाई लगभग 50 किलोमीटर है. इस सुरंग के जरिए यात्री ट्रेनें, मालगाड़िया और विशेष कार-ट्रेन आसानी से आ-जा सकती हैं. चैनल टनल का मकसद ब्रिटेन और यूरोप के अन्य देशों के बीच यात्रा और व्यापार को तेज और आसान बनाना है. इसे साल 1994 में आम लोगों के लिए खोला गया था और यह दुनिया की सबसे लंबी समुद्र के नीचे बनी सुरंगों में गिनी जाती है.