menu-icon
India Daily

अवैध क्रिप्टोकरेंसी और ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला, नेपाल पुलिस ने दो भारतीय समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार

अवैध क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन और ऑनलाइन घोटाले में शामिल होने के आरोप में शुक्रवार को दो भारतीय नागरिकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. नेपाल पुलिस के समाचार बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी.

garima
Edited By: Garima Singh
Nepal Police arrested people including two Indians
Courtesy: x

काठमांडू, 31 जनवरी: नेपाल पुलिस ने अवैध क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन और ऑनलाइन घोटाले में शामिल होने के आरोप में दो भारतीय नागरिकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CIB) के समाचार बुलेटिन में दी गई.

नेपाल पुलिस के मुताबिक, बिहार निवासी रोशन कुमार (27) और मुन्ना कुमार (36) सहित पांच नेपाली नागरिकों को बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट के जरिये धोखाधड़ी करने के आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी ऑनलाइन ठगी और क्रिप्टो लेनदेन के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे थे.

जब्त की गई नकदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

छापेमारी के दौरान नेपाल पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कंप्यूटर, 13 मोबाइल फोन, 19 चेक और 5.5 लाख रुपये नकद जब्त किए. पुलिस के अनुसार, ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भोले-भाले लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर फर्जी नौकरियों का जाल

CIB के प्रवक्ता सुधीर राज शाही ने बताया कि सभी सातों आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए लुभावने विज्ञापन चलाए. वे लोगों को घर बैठे पैसे कमाने और आकर्षक नौकरियों का झांसा देकर ठगी कर रहे थे.

संगठित साइबर अपराध का खुलासा

नेपाल पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने एक संगठित नेटवर्क तैयार किया था, जिसके जरिए वे लोगों को अवैध क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग और डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी में फंसाने का काम कर रहे थे. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)