अमेरिकी महिला सीनेटर पर उनके सहयोगी पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मुझ पर जबरन फिजिकल रिलेशन बनाने का आरोप लगाया गया और जब मैंने इससे इनकार कर दिया, तो मुझे जॉब से हाथ धोना पड़ा. आरोपी की जॉब जाने के कुछ महीने बाद ही कैलिफोर्निया की सीनेट में यौन उत्पीड़न के खिलाफ एक विधेयक पेश किया था.
एक्स पर पोस्ट एक वीडियो में सीनेटर मैरी अल्वाराडो-गिल ने अपने बिल के लिए समर्थन मांगते हुए अमेरिका में यौन उत्पीड़न और हिंसा पर चर्चा की. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि अप्रैल को राष्ट्रीय यौन उत्पीड़न जागरूकता महीने के रूप में जाना जाता है और मैं सीनेट बिल 268 के साथ इस कैंपेन का नेतृत्व कर रही हूं.
वीडियो में अल्वाराडो-गिल ने कहा कि हर 73 सेकंड में एक अमेरिकी महिला का यौन उत्पीड़न होता है और ये क्राइम सभी जेंडर को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि अगर आपके साथ या आपके किसी जानने वाले के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है, तो जान लीजिए कि ये आपकी गलती नहीं है. उन्होंने अमेरिकियों से यौन हिंसा को खत्म करने में मदद की अपील की.
अल्वाराडो-गिल के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ चाड कोंडिट ने आरोप लगाया है कि उन्होंने (अमेरिकी सीनेटर) मेरे साथ यौन संबंध बनाए रखा, जिससे मुझे शारीरिक चोटें आईं. उन्होंने कहा कि मैंने अल्वाराडो-गिल के लिए तब काम करना शुरू किया, जब उन्होंने 2022 में सीनेट के लिए चुनाव लड़ा और जब वे जीत गईं, तब मुझे चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया.
April is National #SexualAssaultAwarenessMonth, and I am leading the charge with Senate Bill 268 – my bill will address a critical gap in the state's criminal justice system by reclassifying the rape of an intoxicated person as a violent felony. DETAILS: https://t.co/5jKLIaXlYG pic.twitter.com/p5pNC92PXS
— Senator Marie Alvarado-Gil (@AlvaradoGilSD4) April 12, 2024
चाड कोंडिट ने आरोप लगाया कि कई सालों तक सरकारी यात्राओं के दौरान अमेरिकी सीनेटर अल्वाराडो ने उन पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. उन्होंने बताया कि पिछले साल जब उन्होंने मुझ पर दबाव डाला और जब हम कार में ही इंटिमेट होने लगे, तब मुझे शारीरिक चोटें आईं. उन्होंने आरोप लगाया कि चोट के बावजूद अमेरिकी सीनेटर ने अपनी इस 'शौक' को जारी रखना चाहा और मैंने चोट का हवाला दिया, लेकिन वो नहीं मानी और एक चिट्ठी जारी कर मुझ पर उल्टा अनुचित व्यवहार का आरोप लगा दिया.
कोंडिट का आरोप है कि बार-बार फिजिकल रिलेशन के लिए इनकार करने पर मुझे दिसंबर में नौकरी से हाथ धोना पड़ा. अब मुझे अपनी चोटों का इलाज कराना है. अमेरिकी सीनेटर के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में कोंडिट का आरोप है कि मुझे इस दौरान काफी दर्द का सामना करना पड़ा. उधर, अल्वाराडो-गिल की वकील ने आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में कहा कि शिकायतकर्ता ने पैसे के लिए और बिना किसी सबूत के अजीब कहानी गढ़ी है. मुझे पूरा यकीन है कि मेरे मुवक्कील को कोर्ट बरी कर देगा.
शिकायतकर्ता कोंडिट की ओर से सैक्रोमेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में दायर किए गए मुकदमे में दावा किया गया है कि अमेरिकी सीनेटर ने उन्हें सेक्स स्लेव बनाकर रखा था. अमेरिकी सीनेटर हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आई थीं,जब उन्होंने डेमोक्रेट से रिपब्लिकन पार्टी में एंट्री की थी. अल्वाराडो के छह बच्चे बताए जा रहे हैं.