menu-icon
India Daily

सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पिटाई, ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारतीय युवक पर नस्लवादी हमला, वीडियो में देखें घिनौनी करतूत

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड और आयरलैंड के डबलिन में भारतीय नागरिकों पर दो अलग-अलग नस्लीय हमले हुए. एडिलेड में एक भारतीय छात्र को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसे गंभीर सिर और चेहरे की चोटें आईं. वहीं, डबलिन में एक भारतीय व्यक्ति को हाल ही में भारत से आने के बाद निशाना बनाया गया. दोनों मामलों की जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Attack on Indian student Charanpreet Singh
Courtesy: Social Media

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र, चरणप्रीत सिंह, पर नस्लीय ने हिंसक हमला किया. यह घटना 19 जुलाई की रात को उस समय हुई जब चरणप्रीत अपनी पत्नी के साथ शहर के प्रसिद्ध Illuminate Festival की रोशनी देखने गए थे. घटना ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात करीब 9:22 बजे, चरणप्रीत और उनकी पत्नी ने किनटोर एवेन्यू पर अपनी कार पार्क की थी. तभी एक वाहन उनके पास आकर रुका और उसमें से पांच व्यक्ति निकले. उनमें से कुछ के पास मेटल के नुकीले हथियार थे. उन लोगों ने अचानक गाली देते हुए कहा, “F* off, Indian**” और बिना किसी उकसावे के हमला कर दिया.

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

 

सड़क पर घसीटकर पीटा 

चरणप्रीत को कार की खिड़की से घूंसे मारे गए, सड़क पर घसीटकर पीटा गया और बार-बार लातें मारी गईं. मीडिया से बात करते हुए चरणप्रीत ने बताया, "मैंने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे तब तक मारते रहे जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया."

मानसिक रूप से सदमे 

उन्हें तुरंत रॉयल एडिलेड अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मस्तिष्क में चोट, चेहरे की कई हड्डियां टूटी, नाक में फ्रैक्चर और आंखों में गहरी चोट पाई गई. उनकी सर्जरी करनी पड़ी और वे अभी भी मानसिक रूप से सदमे में हैं.

20 वर्षीय युवक गिरफ्तार

घटना के बाद, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है. बाकी चार हमलावरों की तलाश अभी जारी है. घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर हमले का वीडियो भी वायरल हो गया है.

घटना की कड़ी निंदा

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर पीटर मलीनाउसकस ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, "ऐसी हिंसा हमारे राज्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह हमारे समाज के मूल्यों के खिलाफ है."

भारतीय व्यक्ति पर हमला 

इसी बीच, आयरलैंड की राजधानी डबलिन में भी एक भारतीय व्यक्ति पर हमला हुआ है. पार्कहिल रोड, टलाघट में हुए इस हमले में 40 वर्षीय भारतीय व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वे हाल ही में भारत से आए थे. स्थानीय काउंसलर बेबी पेरेप्पादन ने बताया कि पीड़ित अभी भी गहरे सदमे में हैं. इन दो घटनाओं ने विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है.