menu-icon
India Daily

भारत के साथ बिगड़ते रिश्तों के बीच चीन निकले मालदीव के राष्ट्रपति, जानें क्या है इस दौरे का एजेंडा?

पीएम मोदी की ओर से पर्यटन के लिए लक्षद्वीप को बढ़ावा देने की बात कही गई थी. इसके जवाब में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मालदीव के तीन मंत्रियों ने अपमानजनक टिप्पणी की थी.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
boycott maldives, maldives President, President Mohammed Muizzu, maldives India Relation, maldives C

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद मुइज्जू ने निलंबित किए तीनों मंत्री
  • मालदीव की टिप्पणी के बाद भारत में छिड़ा Boycott Maldives अभियान

Boycott Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद रविवार रात को चीन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर मालदीव के राष्ट्रपति राजकीय यात्रा पर हैं. यह यात्रा मालदीव के निकटतम पड़ोसी और पर्यटन के एक महत्वपूर्ण स्रोत भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच हो रही है. 

पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद मुइज्जू ने निलंबित किए तीनों मंत्री

जानकारी के मुताबिक, अपने भारत विरोधी अभियान के दम पर सत्ता हासिल करने वाले राष्ट्रपति मुइज्जू ने हाल ही में अने तीन मंत्रियों को निलंबित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पर्यटन के लिए भारत के लक्षद्वीप द्वीपसमूह को बढ़ावा देने के जवाब में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजून पर कार्रवाई की गई है. 

मालदीव की टिप्पणी के बाद भारत में छिड़ा Boycott Maldives अभियान

हालांकि कुछ लोगों ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को विश्व स्तर पर लोकप्रिय मालदीव से पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश के रूप में देखा, जहां हिंद महासागर के किनारे 1,192 द्वीप लक्जरी रिसॉर्ट्स भी हैं. इस पर मालदीव की विदेश मंत्रालय ने कहा कि मालदीव की सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है. ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों से इनका कोई संबंध नहीं है. 

इसी बीच अभिनेता अक्षय कुमार, सलमान खान, श्रद्धा कपूर और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या समेत कई बड़ी हस्तियों ने मालदीव की ओर से पूर्व में जारी बयान को लेकर आक्रोश जताया. साथ ही सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव अभियान चलाकर भारतीय पर्यटक स्थलों की खोज और लोगों से वहां जाने की अपील की है. 

चीन का समर्थक माने जाते हैं मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू 

बता दें कि भारत एक पर्यटन के लिहाज से मालदीव के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पर्यटन के माध्यम से मालदीव की अर्थव्यवस्था में भारत का काफी योगदान रहता है. वहीं लक्षद्वीप भारत में एक बड़ा द्वीप समूह है. हालांकि पिछले साल नवंबर में मुइज्जू की जीत के बाद से भारत और मालदीव के बीच संबंधों में तनाव है. राष्ट्रपति मुइज्जू को चीन का समर्थक माना जाता है. बताया जाता है कि उनके चुनाव अभियान में मालदीव में तैनात भारतीय सैन्य कर्मियों को हटाने का वादा भी शामिल था.