menu-icon
India Daily

'पति को कोई आपत्ति नहीं थी...', 1,057 पुरुषों के साथ SEX करने वाली बोनी ब्लू ने तलाक को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

बोनी के एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और आखिरकार ओली को इस रिश्ते से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा. हालांकि, बोनी के हालिया कबूलनामे से पता चलता है कि उसके जाने की एक और वजह थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bonnie Blue
Courtesy: Social Media

Bonnie Blue: एडल्ट स्टार बोनी ब्लू ने अपने वर्तमान तलाक के बारे में खुलकर बात की है. कई लोगों को यह पता ही नहीं था कि वह शादीशुदा हैं. बोनी ब्लू ने अपने हालिया पॉडकास्ट में अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि इसके पीछे एक अहम वजह थी. बोनी, जिनका असली नाम टिया बिलिंगर है, 27 साल के रग्बी स्टार ओली डेविडसन से कई सालों से शादीशुदा हैं.

बोनी के एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और आखिरकार ओली को इस रिश्ते से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा. हालांकि, बोनी के हालिया कबूलनामे से पता चलता है कि उसके जाने की एक और वजह थी. 

बोनी ने कहा कि उनके पति को उनके काम से कोई आपत्ति नहीं थी, क्योंकि उन्होंने 24 घंटों में 1,057 पुरुषों के साथ संबंध बनाए. फिन ने आगे कहा कि शादी की शपथ में उनके काम का जिक्र नहीं था.

हालांकि बोनी और उनके पति कई वर्षों से विवाहित हैं, लेकिन वे दोनों पूरी तरह से अलग हो चुके हैं, तथा एक-दूसरे से बहुत कम जुड़े हुए हैं और यह सब तब होता है जब बोनी अपने विवादास्पद कारनामों में लगी रहती है. हालांकि, अब यह जोड़ा तलाक को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है, क्योंकि ओली की मां ने अपनी पूर्व बहू के खिलाफ आवाज उठाई है.

 ओली की मां ने क्या कहा? 

डेली मेल से बात करते हुए  ओली की मां गिल ने 26 वर्षीय बोनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी 'दुष्ट' टीम जानबूझकर उसके बेटे से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही है, जबकि वह मानती है कि बोनी का असली हक उसी पर है. यह बात तब सामने आई है जब बोनी ब्लू की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 34 मिलियन पाउंड है, जबकि वह अपनी बेकाबू हरकतों के बावजूद लगातार ऐसा करती रहती है.

अखबार से नाराज़ होकर गिल ने कहा, 'मेरा बेटा अब वेतन पाने वालों में से नहीं है. बोनी और उनकी टीम ने उसे नौकरी से निकाल दिया है और ऐसा लगता है कि वह उनकी संपत्ति का एक पैसा भी पाने का हकदार नहीं है.'