menu-icon
India Daily

Balochistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्कूल बस पर ब्लास्ट, 4 बच्चों की मौत; 38 घायल

Balochistan Blast: पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक स्कूल बस पर आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें चार बच्चों की जान चली गई. इस घटना में 38 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Balochistan Blast
Courtesy: sm

Balochistan Blast: पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में बुधवार सुबह एक दर्दनाक आतंकी हमला हुआ. खुजदार जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने स्कूली बच्चों से भरी बस को निशाना बनाकर विस्फोटक से भरी कार उड़ा दी. इस हमले में 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 38 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जीरो प्वाइंट बना धमाके का केंद्र

अधिकारियों के मुताबिक, धमाका खुजदार जिले के व्यस्त इलाके जीरो प्वाइंट पर उस वक्त हुआ जब स्कूल बस वहां से गुजर रही थी. डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल दश्ती ने पुष्टि करते हुए बताया, ''यह एक आत्मघाती कार बम हमला था जिसमें चार बच्चों की जान चली गई और दर्जनों घायल हुए हैं.''

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया

वहीं घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को पास के सिविल अस्पताल और मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.

गृह मंत्री ने जताई सख्त नाराजगी

बता दें कि पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले की तीव्र निंदा की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा, ''मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए.'' उन्होंने घटना की विस्तृत जांच और दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाने का वादा किया है.

बलूचिस्तान में फिर से उभरा आतंक का साया

इसके अलावा, बलूचिस्तान लंबे समय से अलगाववाद, आतंकवाद और उग्रवाद की चपेट में रहा है. यहां अक्सर सुरक्षा बलों, आम नागरिकों और अब मासूम बच्चों को भी निशाना बनाया जा रहा है, जो क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता की ओर इशारा करता है.