menu-icon
India Daily

Terrorist attack in Patna: ग्रेनेड धमाके और फायरिंग के साथ ATS जवानों ने आतंकियों को पकड़ा, पटना के मॉल में मॉक ड्रिल

Terrorist Attack In Patna: पटना के पीएंडएम मॉल में एटीएस ने आतंकवादी हमले के लिए मॉक ड्रिल किया. जवानों ने फर्जी आतंकियों को पकड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास किया और सुरक्षा का प्रदर्शन किया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Terrorist Attack In Patna
Courtesy: social media

Terrorist Attack In Patna: पटना के पीएंडएम मॉल में ATS ने आतंकवादी हमले से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. सुरक्षा एजेंसियों ने इस अभ्यास के लिए मॉल को पूरी तरह से घेर लिया और एक फुल-स्केल ऑपरेशन को अंजाम दिया. मॉक ड्रिल के दौरान चार 'फर्जी आतंकियों' ने मॉल में घुसपैठ की, जिसके जवाब में ATS के कमांडोज ने रणनीतिक एक्शन लेते हुए हालात पर काबू पाया.

जवानों ने मॉल के हर फ्लोर पर छानबीन की और उन परिस्थितियों को सजीव किया गया, जो किसी असली आतंकी हमले के दौरान सामने आ सकती हैं. ड्रिल के दौरान यह देखा गया कि अगर आतंकी ग्रेनेड फेंकें, या आम लोगों को बंधक बना लें, तो जवान किस प्रकार से रेस्क्यू ऑपरेशन अंजाम देंगे.

डॉग स्क्वायड और तकनीकी टीम की रही तैनाती

ATS की इस कवायद में डॉग स्क्वायड की विशेष टीम ने भी हिस्सा लिया. प्रशिक्षित कुत्तों ने "आतंकियों" को निशाना बनाया और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की. ड्रिल में ड्रोन, संचार उपकरण और आधुनिक हथियारों का भी बखूबी इस्तेमाल हुआ. मॉल में मौजूद लोगों ने इस पूरे दृश्य को हैरानी और रोमांच के साथ देखा.

'जनता की सुरक्षा के लिए हम हर हाल में तैयार'

मॉक ड्रिल के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह मॉक ड्रिल हमारे जवानों के समन्वय, समय पर प्रतिक्रिया और तकनीकी दक्षता को परखने के लिए की गई थी.'

पहले महावीर मंदिर में भी हो चुका है अभ्यास

इससे पहले पटना जंक्शन के पास महावीर मंदिर में भी ऐसा ही मॉक ड्रिल किया गया था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से बिहार पुलिस और ATS संभावित आतंकी गतिविधियों के प्रति ज्यादा सतर्क हो गई है. इसी क्रम में शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा और अभ्यास लगातार किया जा रहा है.