menu-icon
India Daily

'परमाणु बयानबाजी पर सावधानी बरतें', ट्रंप के न्यूक्लियर सबमरीन तैनात करने के आदेश पर रूस ने दी चेतावनी

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “रूस परमाणु अप्रसार के मुद्दे पर बहुत सतर्क है. हम मानते हैं कि सभी को परमाणु बयानबाजी में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए.”

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'परमाणु बयानबाजी पर सावधानी बरतें', ट्रंप के न्यूक्लियर सबमरीन तैनात करने के आदेश पर रूस ने दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बीच बढ़ते तनाव के बीच, रूस ने परमाणु बयानबाजी को लेकर सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “रूस परमाणु अप्रसार के मुद्दे पर बहुत सतर्क है. हम मानते हैं कि सभी को परमाणु बयानबाजी में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए.”

मेदवेदेव ने ट्रंप को दी थी चेतावनी

यह बयान तब आया जब डोनाल्ड ट्रम्प ने मेदवेदेव के साथ ऑनलाइन विवाद के बाद रूस के पास दो परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती का ऐलान किया. मेदवेदेव, जो वर्तमान में रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष हैं, ने ट्रम्प को "अल्टीमेटम गेम" खेलने के खिलाफ चेतावनी दी थी. अपने एक्स पोस्ट में मेदवेदेव ने कहा कि प्रत्येक नया अल्टीमेटम "खतरा और युद्ध की ओर एक कदम" है. 

10-12 दिन और दे रहा हूं

यह टिप्पणी ट्रम्प द्वारा यूक्रेन में युद्धविराम की 50-दिवसीय समय सीमा को घटाकर "10 से 12 दिन" करने के बाद आई. स्कॉटलैंड दौरे पर ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने पुतिन के प्रति अपनी "निराशा" के कारण यह समय सीमा कम की. ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव के अत्यधिक उत्तेजक बयानों के आधार पर, मैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो कि ये मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ बयान केवल बयान तक सीमित न रहें.”