menu-icon
India Daily

PM मोदी को आया बांग्लादेश के मोहम्मद युनुस का फोन, पढ़िए किन मुद्दों पर हुई बात

Bangaldesh News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनुस ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. उन्होंने अपनी बातचीत में बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Bangaldesh News
Courtesy: Social Media

Bangaldesh News:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस से फोन पर बात हुई और दोनों नेताओं ने शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद देश में मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.  एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने एक लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया.   इस दौरान यूनुस ने उन्हें वहां रहने वाले हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा का आश्वासन दिया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से फोन पर बात की.  मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.  लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया.  उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया है. 

लाल किले से दोहराई थी सुरक्षा की बात 

यूनुस की ओर से यह आश्वासन बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू समुदाय के सदस्यों पर हमलों की खबरों के बाद आया है. इससे पहले पीएम मोदी ने अंतरिम सरकार के प्रमुख की बधाई देते हुए बांग्लादेश के हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात कही थी.

क्या बोले थे पीएम मोदी? 

मोदी ने गुरुवार को अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में भी चिंता व्यक्त की थी. लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं.  मुझे उम्मीद है कि वहां स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी.  उन्होंने कहा कि विशेष रूप से 140 करोड़ भारतीयों की चिंता यह है कि वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.