Pakistan Jaffar Express Blast: पाकिस्तान में एक बार फिर बलूच विद्रोहियों ने कहर बरपाया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक जफ्फर एक्सप्रेस विस्फोट के कारण पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसमें कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी है. सिंध-बलूचिस्तान सीमा के पास सुल्तानकोट इलाके में क्वेटा जाने वाली जाफ़र एक्सप्रेस को मंगलवार को निशाना बनाया गया. इस ट्रेन पर पहले भी हमले किए जा चुके हैं.
मिल रही जानकारी के मुताबिक यह धमाका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की वजह से हुआ है. वहीं हमले की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही समूह, बलूच रिपब्लिक गार्ड्स ने ली है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान यात्रा कर रहे थे, जिसकी वजह से हमला किया गया.
बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने अपने इस हमले के पीछे का मकसद बताते हुए कहा कि ट्रेन पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि इसमें पाकिस्तानी सेना के जवान यात्रा कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि इस धमाके की वजह से कई सैनिकों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे अभियान जारी रहेंगे. धमाके की जानकारी मिलते ही मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गए और उन्होंने बचाव अभियान शुरू कर दिया. अभी तक हताहत की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Quetta Balochistan:
— War & Gore (@Goreunit) October 7, 2025
Jaffar express once again targeted by Baloch insurgents. Near Sultan Kot,an explosion caused five carriages to derail, multiple injured. Additionally there are reports of firing on the train. pic.twitter.com/IbITLefpIF
क्वेटा से पेशावर तक चलने वाली जाफर एक्सप्रेस में इससे पहले भी हमले हो चुके हैं. इसी साल मार्च में एक भीषण हमला किया गया था. इसके बाद सितंबर में मस्तुंग के स्पिज़ेंड इलाके में इसी ट्रेन पर हुए बम विस्फोट हुए. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चों को नुकसान पहुंचा था. वहीं अगस्त में भी अलग-अलग मौकों पर तीन बार हमले किए गए. जिसमें से एक की जिम्मेदारी बीएले ने ली थी. वहीं मार्च में जाफ़र एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया गया. जिसमें 21 यात्रियों और चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. हालांकि एक बार पाकिस्तान के रेल मंत्रालय की ओर से हमले को एक दुर्घटना भी बताया गया है.