menu-icon
India Daily

एंथनी अल्बानीज ने 62 साल की उम्र में रचाई शादी, पद पर रहते शादी करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बने

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने अपनी दीर्घकालिक साथी जोडी हेडन से कैनबरा स्थित आधिकारिक आवास में निजी समारोह में शादी रचा ली. वह पद पर रहते हुए शादी करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Anthony Albanese marries partner Jodie Haydon
Courtesy: @_juliabradley

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शनिवार को अपनी साथी जोडी हेडन से एक बेहद निजी और सादगीपूर्ण समारोह में विवाह कर इतिहास रच दिया. 62 वर्षीय अल्बानीज और 46 वर्षीय हेडन ने कैनबरा स्थित ‘द लॉज’ के गार्डन में परिवार और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी चुना.

यह शादी कई मायनों में खास रही- पहली बार किसी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान शादी की है, और समारोह में उनके निजी क्षणों की झलक भी देखने को मिली.

शादी का ऐतिहासिक पल

ऑस्ट्रेलिया के राजनीतिक इतिहास में पहली बार किसी मौजूदा प्रधानमंत्री ने विवाह करके एक नई परंपरा गढ़ी. अल्बानीज और हेडन पिछले कई वर्षों से साथ हैं और वैलेंटाइन डे 2024 को प्रपोजल के बाद यह रिश्ता और मजबूत हुआ. दोनों ने खुद अपने वचन तैयार किए और एक सेलिब्रेंट द्वारा पूरे विधि-विधान से शादी संपन्न हुई.

सोशल मीडिया पर शेयर किए खुशी के पल

अल्बानीज ने शादी के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ एक शब्द लिखा “Married”. इसके साथ उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें वे बो-टाई पहने खड़े हैं और हेडन मुस्कुराते हुए उनका हाथ थामे दिखाई देती हैं. सफेद गाउन में सजी हेडन पर गिरते कंफेटी ने इस दृश्य को और खास बना दिया.

हेडन के साथ वर्षों का साथ

जोडी हेडन लंबे समय से अल्बानीज के साथ सार्वजनिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में दिखती रही हैं. 2022 के चुनाव अभियान में भी वह उनके साथ थीं और इस वर्ष मई में लेबर पार्टी की बड़ी जीत के दौरान भी उन्होंने साथ में ही जश्न मनाया. दोनों की मुलाकात पांच साल पहले मेलबर्न में एक बिजनेस डिनर के दौरान हुई थी.

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अल्बानीज और हेडन अगले सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक ऑस्ट्रेलिया में ही हनीमून मनाएंगे, जिसके सभी खर्च दोनों स्वयं वहन करेंगे. अल्बानीज 2019 में अपनी पूर्व पत्नी से अलग हुए थे और उनके बेटे का नाम नाथन है. अब यह नया अध्याय उनके व्यक्तिगत जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ बनकर सामने आया है.