ढाका: बांग्लादेश के जशोर जिले में सोमवार शाम को एक हिंदू युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. यह घटना शाम करीब 5:45 बजे मनीरामपुर उपज़िला के वार्ड नंबर 17 के कोपलिया बाजार में घटी.
मृतक की पहचान केशवपुर उपजिला के अरुआ गांव निवासी तुषार कांति बैरागी के पुत्र राणा प्रताप (45) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने राणा प्रताप पर उस समय गोली चलाई जब वह बाजार में मौजूद थे. उन्हें कई गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई. मनीरामपुर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.
घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी अधिकारी राजिउल्लाह खान ने कहा, “हम घटनास्थल पर मौजूद हैं. शव को बरामद करने और पोस्टमार्टम कराने की तैयारियां चल रही हैं.” हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और देश के कई हिस्सों में बढ़ते तनाव के बीच पिछले तीन हफ्तों में हुई इस प्रकार की यह पांचवीं हिंसक घटना है.
इससे पहले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक हिंदू व्यापारी, खोकन चंद्र दास को भीड़ ने चाकू मारकर आग लगा दी थी. ढाका के राष्ट्रीय बर्न इंस्टीट्यूट में जलने की चोटों का इलाज कराते हुए शनिवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई. बांग्लादेश में हादी की हत्या के बाद से कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है.