menu-icon
India Daily

ईरान से संघर्ष के बीच अमेरिकी अधिकारियों ने जारी किया अलर्ट, नागरिकों को आतंकवादी हमलों की दी चेतावनी

अलर्ट में कहा गया है कि साइबर हमलों, जवाबी हिंसा और घरेलू चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ावा दे सकती है. डीएचएस बुलेटिन में कहा गया है कि ईरान में चल रहे संघर्ष के कारण अमेरिका में ख़तरे का माहौल बढ़ रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
US Marines
Courtesy: Social Media

ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने नागरिकों के लिए एक नई सलाह जारी की है. इस अलर्ट में देश के भीतर  बढ़े हुए ख़तरे के माहौल की चेतावनी दी गई है. अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) द्वारा जारी यह नोटिस, ईरान में तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर अमेरिकी सेना द्वारा हमला किए जाने के एक दिन बाद आया है.  

अलर्ट में कहा गया है कि साइबर हमलों, जवाबी हिंसा और घरेलू चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ावा दे सकती है. डीएचएस बुलेटिन में कहा गया है कि ईरान में चल रहे संघर्ष के कारण अमेरिका में ख़तरे का माहौल बढ़ रहा है. ईरान समर्थक हैक्टीविस्टों द्वारा अमेरिकी नेटवर्क पर निम्न-स्तरीय साइबर हमले किए जाने की संभावना है, और ईरानी सरकार से जुड़े साइबर एक्टर अमेरिकी नेटवर्क पर हमले कर सकते हैं.

ईरान ने अमेरिकी हमले के बाद से बदला लेने की कसम खाई है. एजेंसी ने कहा कि हाल ही में होमलैंड में हुए कई आतंकवादी हमले यहूदी विरोधी या इजरायल विरोधी भावना से प्रेरित हैं और चल रहे इजरायल-ईरान संघर्ष से अमेरिका में रहने वाले लोग अतिरिक्त हमलों की साजिश रच सकते हैं.

यह अलर्ट ईरान-इजरायल के बीच चल रहे तनाव के बीच आया है जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरानी परमाणु सुविधाओं के खिलाफ समन्वित हवाई और मिसाइल हमले शुरू करने में इजरायल का साथ दिया  जो 1979 की क्रांति के बाद से इस्लामी गणराज्य के खिलाफ सबसे बड़ा पश्चिमी सैन्य अभियान था. ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार करके जवाब दिया, जिससे तेल अवीव में दर्जनों लोग घायल हो गए और व्यापक क्षेत्रीय और वैश्विक परिणामों की आशंकाएं बढ़ गईं.