American Boy Viral Video: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर एक अमेरिकी किशोर द्वारा भारतीय राष्ट्रीय गान गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. 17 वर्षीय गेब मेरिट ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचना ‘जन गण मन’ को दिल से गाया, जिसने भारतीयों के दिल जीत लिए. वीडियो को अमेरिका में रहने वाली दिशा पंसुरिया ने इंस्टाग्राम पर साझा किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'गर्व महसूस होता है जब 17 साल का अमेरिकी बच्चा भारतीय राष्ट्रीय गान गाता है.'
दिशा ने बताया कि गेब ने कई देशों के राष्ट्रगान सीखे हैं, लेकिन उन्हें भारत का राष्ट्रगान विशेष रूप से पसंद है. वीडियो में गेब का भावपूर्ण अंदाज और सही उच्चारण देखने वालों को प्रभावित कर रहा है. दिशा ने कैप्शन में लिखा, 'वह अद्भुत है, लगभग हर देश का राष्ट्रगान जानता है, लेकिन भारत का गान उसका पसंदीदा है. मैं प्रार्थना करती हूं कि वह अपनी इस प्रतिभा से आगे बढ़े.'
Also Read
- Khalistan Controversy: ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा फहराने से पहले खालिस्तानी और भारतीयों में हुआ जमकर हंगामा, वायरल हुआ वीडियो
- हर चीज का असर होता है...भारत पर लगाए गए टैरिफ का नतीजा है पुतिन के साथ मीटिंग, ट्रंप का दावा
- Putin Trump Meeting: पुतिन ने की ट्रंप के इन कोशिशों की सराहना, अलास्का शिखर वार्ता से पहले दिए समझौते के ये संकेत
इस वीडियो को अब तक लगभग 60 हजार बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अधिकांश यूजर्स ने गर्व और खुशी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा कि यह गर्व का पल था. तो दूसरे ने कहा कि बहुत सुंदर भाई, भारत से ढेर सारा प्यार. मैं आपको भारत आने और इस खूबसूरत देश को देखने का न्योता देता हूं.
कई यूजर्स ने इसे दिन का सबसे अच्छा पल बताया. गेब की आवाज और उनकी भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान ने भारतीय समुदाय को भावुक कर दिया. गौरतलब है कि ‘जन गण मन’ मूल रूप से रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 11 दिसंबर 1911 को बंगाली भाषा में ‘भारत भाग्य विधाता’ के रूप में रचा था.संयुक्त राष्ट्र महासभा में 1947 में भारत के प्रतिनिधिमंडल ने ‘जन गण मन’ का रिकॉर्डिंग पेश किया था, जिसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के राष्ट्रीय गान के रूप में पहली बार सुना गया.