US Air Force Controversy: अमेरिका की एयरफोर्स से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 23 वर्षीय एडल्ट मॉडल मेडेलिन मे ने दावा किया है कि उनके पति को अमेरिकी वायुसेना से निकाल दिया गया, क्योंकि उनकी निजी वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन मिल गईं. मेडेलिन का कहना है कि उनका पति कोडी पहले स्टाफ सार्जेंट थे, लेकिन अधिकारियों को जब उनके एडल्ट कंटेंट की जानकारी हुई, तो जांच शुरू कर दी गई.
मेडेलिन ने बताया कि मामला तब खुला जब उनकी और पति की वीडियो का एक मीम फेसबुक पर वायरल हुआ. इसके बाद एयरफोर्स की जांच इकाई ने कोडी को बुलाया और उनके सामने करीब 80 तस्वीरें रखीं, जिनमें वह अपनी पत्नी के साथ अंतरंग दृश्यों में नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं, जांचकर्ताओं ने मेडेलिन के एडल्ट चैनल की सदस्यता ली और वहां से स्क्रीनशॉट लेकर सबूत इकट्ठे किए.
मेडेलिन का दावा है कि अगस्त 2024 में उनके पति पर दो स्तरों पर जांच हुई. पहला मुद्दा उनकी पत्नी की बड़ी कमाई से जुड़ा था. मेडेलिन सालाना लगभग 9 मिलियन डॉलर कमाती हैं. इसलिए एयरफोर्स के अधिकारियों का कहना था कि इतनी ज्यादा कमाई सेना की सेवा शर्तों के खिलाफ है और इसे 'कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट' माना जा सकता है. दूसरा मुद्दा 'एडल्टरी' यानी व्यभिचार का था.
अमेरिकी सैन्य नियम में एडल्टरी को अपराध माना जाता है, हालांकि इसे शायद ही कभी लागू किया जाता है. मेडेलिन ने कहा कि वह अन्य पुरुषों के साथ भी वीडियो बनाती हैं और इसे लेकर एयरफोर्स ने कोडी पर सवाल उठाए. एक फोटो में कोडी, मेडेलिन और एक अन्य पुरुष साथ में नजर आए थे, जिसे आधार बनाकर अधिकारियों ने यह मुद्दा उठाया.
हालांकि कोडी ने किसी भी तरह के धोखे से इनकार किया. इसके बावजूद एयरफोर्स ने उन्हें सेवा से अलग कर दिया. उन्हें 'ऑनरेबल डिस्चार्ज' मिला, लेकिन आधिकारिक रूप से उनकी नौकरी खत्म हो गई. कोडी ने इस फैसले पर दुख जताते हुए कहा कि उस समय उन्हें बहुत चोट पहुंची क्योंकि जिन अधिकारियों के साथ उन्होंने वर्षों तक काम किया, वही उनके खिलाफ खड़े हो गए.
अब कोडी और मेडेलिन दोनों एडल्ट कंटेंट क्रिएशन में साथ काम कर रहे हैं. कोडी का कहना है कि एयरफोर्स छोड़ने के बाद उनका जीवन बेहतर हो गया है और वह अब ज्यादा खुश हैं. मेडेलिन ने भी कहा कि कोडी अब संतुष्ट हैं और दोनों मिलकर एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. इस पूरे विवाद पर अभी तक अमेरिकी एयरफोर्स की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.