menu-icon
India Daily

साउथ कोरिया की तैयारी में जुटे डोनाल्ड ट्रंप, अक्टूबर में शी जिनपिंग के साथ कर सकते हैं मुलाकात!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके शीर्ष सलाहकार चुपचाप APEC व्यापार मंत्रियों की बैठक के लिए दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
US President Donald Trump with China's President Xi Jinping
Courtesy: X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) शिखर सम्मेलन में अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ मुलाकात कर सकते हैं. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप और उनके शीर्ष सलाहकार ग्योंगजू में होने वाले इस कारोबार मंत्रियों के सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह खबर तब आई है, जब हाल ही में ट्रंप ने शी जिनपिंग द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में मुलाकात पर तीखी टिप्पणी की थी. 

APEC में द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना

रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच APEC के मौके पर द्विपक्षीय मुलाकात को लेकर गंभीर चर्चाएं हुई हैं, हालांकि अभी कोई पक्का प्लान तय नहीं हुआ है. पिछले महीने एक फोन कॉल में शी ने ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का न्योता दिया था, जिसका जवाब ट्रंप ने भी न्योता देकर दिया, लेकिन तारीखें तय नहीं हुईं. एक व्हाइट हाउस अधिकारी ने सीएनएन को बताया, “दक्षिण कोरिया की यात्रा पर चर्चा हो रही है, जिसका फोकस आर्थिक सहयोग पर होगा. अन्य लक्ष्यों में व्यापार, रक्षा और नागरिक परमाणु सहयोग पर चर्चा शामिल है. 

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने पिछले हफ्ते ट्रंप से मुलाकात के दौरान उन्हें APEC शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया था. उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग-उन भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं.

ट्रंप का कारोबार पॉलिसी पर जोर

बता दें कि, यह संभावित मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब वाशिंगटन और बीजिंग के बीच ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर तनातनी चल रही है. चीन ट्रंप प्रशासन की व्यापार नीति का प्रमुख निशाना रहा है. हाल ही में ट्रंप ने चीन, रूस और उत्तरी कोरिया पर अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था.

SCO शिखर सम्मेलन पर ट्रंप की टिप्पणी

पिछले सप्ताह चीन में नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग-उन अलग-अलग आयोजनों में शी जिनपिंग के मेहमान थे. मोदी ने तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, जबकि किम और पुतिन बीजिंग में सैन्य परेड में शामिल हुए. ट्रंप ने इस मुलाकात की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “राष्ट्रपति शी और चीन के अद्भुत लोगों को उत्सव का शानदार और स्थायी दिन मुबारक हो. कृपया व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग-उन को मेरी शुभकामनाएं दें, क्योंकि आप अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. 

ट्रंप ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को गहरे, काले चीन के हवाले कर दिया. उनके साथ उनका भविष्य समृद्ध हो!” हालांकि, बाद में ट्रंप ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके और पीएम मोदी के रिश्ते “बहुत अच्छे” हैं और वे “हमेशा” दोस्त रहेंगे.