menu-icon
India Daily

अमेरिका ने ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप पर किया हमला, अपने सैनिकों पर हमले का लिया बदला, 7 लोगों की हुई मौत

America Syria Bombing: सीरिया में ईरान से जुड़े मिलिशिया ग्रुप के खिलाफ अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं. इस हमले में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Purushottam Kumar
अमेरिका ने ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप पर किया हमला, अपने सैनिकों पर हमले का लिया बदला, 7 लोगों की हुई मौत

America Syria Bombing: सीरिया में ईरान से जुड़े मिलिशिया ग्रुप के खिलाफ अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं. इस हमले में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. दरअसल पिछले महीने अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया गया था. अमेरिका का मानना है कि मिलिशिया ग्रुप ने यह हमला किया था. इसी हमले के जवाब में अमेरिका ने ये कार्रवाई की है.

55 बार हुआ था हमला

आपको बताते चलें, अमेरिकी सैनिकों पर 17 अक्टूबर को इराक और सीरिया कम से कम 55 बार हमला किया गया था. इस हमले में सेना के 59 जवान घायल हुए थे. समाचार एजेंसी एएफपी की मानें तो यह हमला गाजा युद्ध में इजरायल के लिए अमेरिकी समर्थन के जवाब में किए गए थे.

ये भी पढ़ें: इजरायल-हमास युद्ध को लेकर बाइडेन के खिलाफ बगावत? अधिकारियों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर की बड़ी मांग

अमेरिका द्वारा किए गए हमले को लेकर अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला अल बुकामल शहर के पास एक प्रशिक्षण शिविर के पास किया गया है. अधिकारी ने आगे बताया मायादीन शहर के पास एक सुरक्षित घर पर दूसरा हमला किया गया है. अधिकारी ने आगे कहा कि अमेरिकी सेना का मानना है कि हमलों में कोई महिला या बच्चा नहीं मारा गया है.

सम्बंधित खबर