menu-icon
India Daily
share--v1

इजरायल-हमास युद्ध को लेकर बाइडेन के खिलाफ बगावत? अधिकारियों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर की बड़ी मांग

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर अमेरिका में जो बाइडेन प्रशासन के खिलाफ बगावत की खबर सामने आ रही है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
इजरायल-हमास युद्ध को लेकर बाइडेन के खिलाफ बगावत? अधिकारियों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर की बड़ी मांग

Israel Hamas War: इजरायल और हमास जंग के बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ एजेंसियों और कर्मचारियों ने बगावत का रुख अपनाया है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी प्रशासन के 40 विभागों और सरकारी एजेंसियों के 400 से अधिक कर्मचारियों ने जो बाइडेन को चिट्ठी लिखकर इजरायल और हमास युद्ध को लेकर सवाल उठाया है. 

 

चिठ्ठी ने उड़ा दी बाइडन की नींद?


चिट्ठी में इजरायल और हमास युद्ध को अमेरिका द्वारा हैंडल करने के तरीके पर सवाल किया गया है. साथ ही यह भी मांग की गई है कि जल्द से जल्द सीजफायर हो. चिट्ठी के बाद से अमेरिका में हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चिट्ठी लिखने वालों में से अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट, व्हाइट हाउस, नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल और जस्टिस डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल हैं. खबर है कि चिट्ठी मिलने से अमेरिकी राष्ट्रपति टेंशन में आ गए हैं. 
 

चिट्ठी में क्या लिखा गया?
 

बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने चिट्ठी में लिखा है कि तत्काल रूप से इजरायल हमास जंग को रोका जाए. साथ ही ये भी लिखा गया है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों और इजरायल द्वारा मनमाने ढंग से हिरासत में लिए गए फिलिस्तीनियों की रिहाई सुनिश्चित हो. वर्तमान संघर्ष को कम करने के लिए कदम उठाए जाएं.

चिट्ठी में गाजा पट्टी में मानवीय सहायता प्रदान करने की बात भी कही गई है. पानी, ईंधन, बिजली समेत अन्य बुनियादी सेवाओं की जल्द से जल्द गाजा पट्टी पर बहाली की जाए.


इजरायली फोर्स के निशाने पर गाजा पट्टी


आपको बता दें कि इजरायल और हमास बीते 7 अक्टूबर से जंग के मैदान में हैं. दोनों के बीच हो रहे संघर्ष में अब तक करीब 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायली सेना गाजा पट्टी पर जमीनी ऑपरेशन भी चला रही है. साथ ही साथ इजरायली एयरफोर्स हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है. गाजा पट्टी पर तेजी के साथ इजरायली सेना ऑपरेशन कर रही है. 
 

युद्ध रोकने में दुनिया नाकाम?
 

इस युद्ध को रोकने में दुनिया नाकाम दिख रही है. हमास और इजरायल की इस जंग में मासूमों, बेसहारा लोगों की जान जा रही है. हमास की ओर से सीजफायर की बात कही गई. लेकिन इजरायल किसी की सुन ही नहीं रहा है. उसने हमास को खत्म करने की कसम खाई है. इजरायल की कसम मानवता को शर्मसार करने में तनिक भी पीछे नहीं हट रही है.गाजा के अस्पताल में न तो बिजली है, न पानी और न ही जरूरी दवाइयां. 

यह भी पढ़ें- मस्जिद में हमास का खेल, बना रखी थी सुरंग, इजरायली सेना ने किया पर्दाफाश