2026 की शुरुआत वैश्विक राजनीति के लिहाज से बेहद असाधारण रही है. वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका की विदेश नीति एक बार फिर आक्रामक रुख में दिख रही है. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजर अब ग्रीनलैंड पर टिक गई है. व्हाइट हाउस के अनुसार, ट्रंप प्रशासन इस डेनमार्क शासित द्वीप पर नियंत्रण के विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिससे नाटो सहयोगियों में गहरी चिंता पैदा हो गई है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने स्पष्ट किया कि ग्रीनलैंड को हासिल करना राष्ट्रपति ट्रंप की 'राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता' है. अमेरिका का मानना है कि यह कदम रूस और चीन जैसे प्रतिद्वंद्वियों को रोकने में मदद करेगा. लीविट के अनुसार, प्रशासन सभी विकल्पों पर चर्चा कर रहा है और सैन्य विकल्प को भी पूरी तरह नकारा नहीं गया है.
वेनेजुएला में कार्रवाई को लेकर कई विश्लेषकों का मानना है कि वहां के विशाल तेल भंडार अमेरिका की दिलचस्पी का बड़ा कारण थे. इसी तरह ग्रीनलैंड के नीचे छिपे दुर्लभ खनिज संसाधन अब अमेरिका के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. यहां पाए जाने वाले रेयर-अर्थ मिनरल्स मोबाइल फोन, बैटरी, कंप्यूटर और आधुनिक तकनीक के लिए बेहद अहम माने जाते हैं.
हालांकि ग्रीनलैंड खनिजों से भरपूर है, लेकिन यहां संसाधनों का दोहन आसान नहीं है. कठोर मौसम, बर्फीली परिस्थितियां और सख्त पर्यावरण नियम निवेशकों के लिए बड़ी चुनौती हैं. इसके बावजूद पश्चिमी देश चीन पर निर्भरता कम करने के लिए ग्रीनलैंड को एक वैकल्पिक स्रोत के रूप में देख रहे हैं.
ग्रीनलैंड आर्कटिक सर्कल के भीतर स्थित है और इसकी भौगोलिक स्थिति इसे वैश्विक सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बनाती है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. अब बर्फ पिघलने से नए समुद्री मार्ग खुल रहे हैं, जिससे रूस और चीन की सक्रियता भी बढ़ी है.
डेनमार्क ने साफ चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर किसी भी अमेरिकी कब्जे से नाटो गठबंधन टूट सकता है. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने संकेत दिया है कि ट्रंप का प्राथमिक विकल्प ग्रीनलैंड को खरीदने का है. बावजूद इसके, ट्रंप के बयान तनाव बढ़ा रहे हैं. उन्होंने डेनमार्क की सुरक्षा तैयारियों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वहां 'एक और डॉग स्लेज' जोड़ दी गई है. ट्रंप के अनुसार, ग्रीनलैंड इस वक्त रूसी और चीनी गतिविधियों से घिरा हुआ है.