menu-icon
India Daily

'वेनेजुएला पर किसी बाहरी शक्ति का राज नही', शहीदों के लिए डेल्सी रोड्रिग्ज ने किया 7 दिनों के शोक का ऐलान

वेनेजुएला के अंतरिम सरकार की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अमेरिकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए 7 दिनों के शोक का ऐलान किया है. इतना ही नहीं उन्होंने बाहरी शक्तियों को चेतावनी भी दी है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
'वेनेजुएला पर किसी बाहरी शक्ति का राज नही', शहीदों के लिए डेल्सी रोड्रिग्ज ने किया 7 दिनों के शोक का ऐलान
Courtesy: X (@MayorYury, @jcfranco35)

नई दिल्ली: वेनेजुएला पर अमेरिकी एक्शन के बाद लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अब सत्ता किसके हाथ में है? एक बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह भी कहते सुना गया कि अब वह देश खुद चला रहे. हालांकि बाद में उनको यह भी कहते सुना गया कि अगर अंतरिम राष्ट्रपति उनका सहयोग नहीं करती हैं तो अमेरिकी फिर से वही कदम उठाएगा. 

सुप्रीम कोर्ट ऑफ वेनेजुएला ने डेल्सी रोड्रिग्ज को देश के अंतरिम सरकार की कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया. जिसे उन्होंने दुखी मन से स्वीकारा था. हालांकि अब डेल्सी मीडिया के सामने वेनेजुएला की जनता और देश की शांति के लिए फैसले सुनाती नजर आ रही हैं. 

देश की जनता के लिए क्या बोलीं डेल्सी?

डेल्सी ने साफ कर दिया कि वेनेजुएला पर किसी भी बाहरी शक्ति का राज नहीं हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिका से निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के तुरंत रिहा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह कोई युद्ध नहीं था. हम युद्ध में थे ही नहीं, हम पर अचानक हमले किए गए. उन्होंने साफ कर दिया कि वेनेजुएल की सरकार अपने देश पर खुद नजर बनाई हुई  है और जरूरत पड़ने पर कठोर फैसले लेने के लिए भी तैयार है. बता दें कि निकलोस मादुरो और उनकी पत्नी अभी अमेरिका के जेल में हैं. उन्हें नार्को, हथियारों और आतंकवाद से जुड़े आरोपों के साथ अमेरिकी अदालत में पेश किया गया था.

शहीदों के आंकड़ें की जांच जारी 

अमेरिकी सेना ने निकोलस की गिरफ्तारी के दौरान कई बम बरसाए. जिसमें वेनेजुएला के कई लोग घायल हो गए. हालांकि सरकार की ओर से अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए और कितने की जान गई है. अभी कमिशन आंकड़े की जांच कर रही है. हालांकि क्यूबा ने यह साफ कहा कि उनके 32 नागरिकों की मौत हो गई. उन्होंने इन नागरिको के सम्मान में दो दिनों का शोक घोषित किया है. हालांकि वेनेजुएला ने भी मारे गए लोगों के सम्मान में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. वेनेजुएला के लोगों में भी अमेरिका के इस एक्शन को लेकर राय बटी हुई है. कुछ लोग निकोलस की गिरफ्तारी को वेनेजुएला के लिए अच्छा बता रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे मानवाधिकार का हनन बताया है.