Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप जलालाबाद से 34 किमी उत्तर-पूर्व में, 12:29 GMT पर, 10 किमी की गहराई पर उत्पन्न हुआ. भूकंप का असर उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में भी महसूस किया गया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के ने बताया कि उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान में 5.2 तीव्रता का नया भूकंप आया है. यह क्षेत्र रविवार के भूकंप से अभी उबर ही रहा है और फिर से भूकंप आ गया.
अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के बाद जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है. 3,000 से अधिक लोग घायल हुए है जिनमें से अधिकांश कुनार प्रांत के हैं. तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि कुनार प्रांत में कम से कम 1,411 लोग मारे गए हैं, जो रविवार को आए 6.0 तीव्रता के भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
रविवार रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था
अफगानिस्तान के जलालाबाद में रविवार रात 6.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप से मरने वालों की संख्या अब तक 1411 हो गई है, जबकि घायलों का आंकड़ा 3250 से ज्यादा हो गया है. भूकंप आया तब ज्यादातर लोग नींद में थे . इस वजह से वे इमारतों के मलबे में दब गए.
राहत-बचाव कार्य तेज
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक भूकंप जलालाबाद शहर से लगभग 17 मील दूर नांगरहार प्रांत में आया था। इलाके में कई गांव मलबे में तबदील हो गए. यह जगह राजधानी काबुल से 150 किमी दूर है. पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत और बचाव कार्य में मुश्किल हो रही है.