menu-icon
India Daily

Afghanistan Earthquake Update: अफगानिस्तान में हाहाकार, भूकंप से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत; 400 से ज्यादा घायल

अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए भूकंप में लगभग 800 से ज्यादा लोगों की मौत और 400 से ज्यादा घायल हुए. झटके पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए. कुनार प्रांत की तीन बस्तियां पूरी तरह तबाह हो गईं. विदेशी मदद अब तक नहीं पहुंची है. बचाव अभियान जारी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
अफगानिस्तान भूकंप
Courtesy: Social Media

Afghanistan Earthquake Update: रविवार देर रात अफगानिस्तान के पूर्वी इलाकों में आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई. मीडिया रिपोर्ट्स से मिले आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक कम से कम 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह झटका स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 47 मिनट पर यानी भारतीय समय के मुताबिक रात 12 बजकर 47 मिनट महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में 160 किलोमीटर गहराई पर स्थित था.

अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान के अनुसार, सिर्फ कुछ क्लीनिकों से मिले आंकड़ों में ही 400 से अधिक घायल और दर्जनों मौतें दर्ज हुई हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जैसे-जैसे अधिक जानकारी सामने आएगी, मृतकों और घायलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है.

कुनार प्रांत में स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुनार प्रांत की तीन बस्तियां पूरी तरह तबाह हो गईं, जबकि कई अन्य इलाकों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. अफगानिस्तान की ग्रामीण आबादी ज्यादातर मिट्टी और पत्थर से बने घरों में रहती है, जो भूकंप के झटकों में आसानी से ढह जाते हैं. यही वजह है कि मौतों और नुकसान का स्तर इतना अधिक है.

राहत या बचाव कार्य में सहयोग

सोमवार सुबह तक किसी भी विदेशी सरकार की ओर से राहत या बचाव कार्य में सहयोग की औपचारिक घोषणा नहीं हुई थी. अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि अब तक किसी भी देश ने सीधे तौर पर मदद की पेशकश नहीं की है. अफगानिस्तान भूकंप प्रवण इलाकों में आता है, क्योंकि यह भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराव वाले इलाके में स्थित है. हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला ऐतिहासिक रूप से भूकंप की चपेट में रही है. फिलहाल बचाव अभियान जारी है और अधिकारी मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.