menu-icon
India Daily

अदियाला जेल में इमरान खान की हत्या? अफगानिस्तान मीडिया के दावे से पाकिस्तान में आया भूचाल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान करीब दो साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, लेकिन इन दिनों पाकिस्तान में उनकी हत्या की अफवाह तेजी से फैल रही है. यह चर्चा इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि इमरान खान को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Anuj
इमरान खान की हत्या का दावा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान करीब दो साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, लेकिन इन दिनों पाकिस्तान में उनकी हत्या की अफवाह तेजी से फैल रही है. यह चर्चा इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि इमरान खान को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. पाकिस्तानी सरकार व सेना पर उनके साथ गलत बर्ताव और टॉर्चर करने के आरोप लग रहे हैं. 

इमरान खान की बहनों को घसीटकर भगाया

मंगलवार रात यानी 25 नवंबर को स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब इमरान खान की तीन बहनें नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान अपने भाई से मिलने पहुंची थी. जेल के बाहर से इमरान खान की तीनों बहनों को घसीटकर भगा दिया गया. पीटीआई समर्थकों की मांग है कि उन्हें इमरान खान से मिलने दिया जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह सुरक्षित हैं या नहीं. वहीं, पाकिस्तान सरकार लगातार इन खबरों को सिर्फ अफवाह बता रही है.

इमरान खान की जेल में हत्या?

अफगानिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है. इस दावे ने पूरे पाकिस्तान में हलचल मचा दी. इमरान खान के समर्थकों का कहना है कि यदि वह सचमुच सुरक्षित हैं, तो परिवार और पार्टी के नेताओं को उनसे मिलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही? 

जेल के बाहर जमा हुए समर्थक

हजारों की संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता अदियाला जेल के बाहर जमा हो गए हैं और अधिकारियों से उनकी सेहत के बारे में जानकारी देने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ स्थिति को काबू में रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि इमरान खान की बहनों और पार्टी नेताओं ने जेल के पास धरना भी दिया, लेकिन उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया.

पुलिस पर हिंसा करने का आरोप

इमरान खान की बहनों ने पाकिस्तान की पंजाब पुलिस पर हिंसा करने का आरोप लगाया है. नोरीन नियाज़ी ने अपनी शिकायत में लिखा कि वह 71 साल की हैं, फिर भी पुलिस ने बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर घसीटा. उनका कहना है कि अचानक स्ट्रीटलाइटें भी बंद कर दी गईं, ताकि अंधेरे में पुलिस कार्रवाई को छिपाया जा सके.

पाकिस्तान में तनाव का माहौल

सबसे बड़ी बात यह है कि इमरान खान की बहनों को उनसे पिछले एक साल से अधिक समय से मिलने नहीं दिया गया है. आखिरी मुलाकात अक्टूबर 2024 में हुई थी. उसके बाद से न तो परिवार, न ही पार्टी के किसी सदस्य या समर्थक को उनसे मिलने दिया गया है. इसी वजह से लोगों में शक बढ़ता जा रहा है. इमरान खान की हालत, उनकी सुरक्षा और उनके जिंदा होने को लेकर पाकिस्तान में इस समय भारी तनाव और असमंजस का माहौल है.