menu-icon
India Daily

5.6 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके

Earthquake In Afghanistan:  अफगानिस्तान में शुक्रवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किये गए.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
5.6 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
Courtesy: x

Earthquake In Afghanistan:  अफगानिस्तान में शुक्रवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किये गए. यह भूकंप अफगानिस्तान के स्थानीय समय अनुसार शाम करीब 5.45 बजे आया. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजीकिस्तान बॉर्डर के समीप 10 किलोमीटर की गहराई में था. 

हालांकि इस भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने या किसी प्रकार की संपत्ति का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. बता दें कि पिछले महीने अफगानिस्तान में भयंकर भूकंप आया था, जिसके जख्म लोगों के जेहन में अभी तक हरे हैं.

पिछले महीने आया था घातक भूकंप

4 सितंबर को दक्षिण पूर्व अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था जो कि चार दिनों के अंदर उस इलाके में तीसरा भूकंप था. इस भूकंप में 2,200 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

अफगानिस्तान में क्यों आते हैं इतने भूकंप

बता दें कि अफगानिस्तान एक भूकंप संवेदशनशील क्षेत्र है क्योंकि यह दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक में आता है जहां भारत और यूरेशिया की टेक्टोनिक प्लेटें आपस में टकराती हैं.