Kapil Sharma Cafe Attack: कनाडा के सरे (Surrey) शहर में मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कैफे 'कैप्स कैफे' पर एक बार फिर गोलीबारी हुई है. यह तीन महीने में तीसरी बार है जब इस कैफे को निशाना बनाया गया है. गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक तीन सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक वाहन से कैफे की शीशे की दीवारों पर कई राउंड फायरिंग की गई. हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है.
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कार के अंदर बैठे हमलावर ने कैफे की ओर गोलियां चलाईं. घटना के कुछ ही घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें खुद को कुलवीर सिद्धू नामक व्यक्ति बताया गया है. पोस्ट में दावा किया गया कि यह हमला उसने और गोल्डी ढिल्लों ने मिलकर किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हैं.
पोस्ट में लिखा गया, 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. आज सरे में कप्स कैफे पर फायरिंग मैंने (कुलवीर सिद्धू) और गोल्डी ढिल्लों ने की. आम जनता से हमें कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो हमारे पैसे नहीं देते या धोखा करते हैं, उन्हें चेतावनी दी जा रही है. बॉलीवुड के वो लोग जो हमारे धर्म के खिलाफ बोलते हैं, तैयार रहें गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं.'
Kapil Sharma's cafe in Canada attacked for third time
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/bvXTI2qQ6q#KapilSharma #Canada #cafeattack pic.twitter.com/cnGCExHP4R
इस कथित पोस्ट में यह भी लिखा गया कि जिन लोगों का उनसे कोई विवाद है, वे उनसे दूरी बनाए रखें. गैंगस्टर समूह का कहना है कि जो लोग गैरकानूनी कामों में शामिल हैं और काम पूरा होने के बाद भुगतान नहीं करते, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टरों द्वारा बॉलीवुड का जिक्र एक प्रसिद्ध अभिनेता की ओर इशारा हो सकता है, जिनसे कपिल शर्मा के करीबी संबंध बताए जाते हैं. हालांकि पुलिस ने इस पहलू पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
अधिकारियों के मुताबिक, जुलाई 10 और अगस्त 7 को भी इसी कैफे पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें कैफे की खिड़कियां टूट गई थीं, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली थी. हाल ही में सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक ने इस कैफे का दौरा किया था और इसके पुन: खुलने की घोषणा की थी. कनाडा की पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन यह साफ है कि गैंगस्टर नेटवर्क सक्रिय है और बॉलीवुड से जुड़े लोगों को भी टारगेट बनाया जा सकता है.