menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में 17 मजदूरों को उठा ले गए आतंकी, इससे जुड़े कई वीडियो हो रहे वायरल

पाकिस्तान में 17 मजदूरों को आतंकियों द्वारा उठा ले जाने का मामला सामने आया है, इसमें से 8 मजदूरों का बचाया गया है, जबकि 9 मजदूर अभी भी लापता हैं. इसको लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Pakistan TTP
Courtesy: x

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें हथियारबंद आतंकियों ने 17 मजदूरों का अपहरण कर लिया. यह मजदूर खनन परियोजना पर काम कर रहे थे. घटना के दौरान गुरुवार को एक मिनीबस में सवार होकर कहीं जा रहे थे. जब वे दारा तांग रोड पर पहुंचे, तो कुछ आतंकियों ने मिनीबस को रोककर सभी 17 मजदूरों और ड्राइवर को अपने साथ ले गए. 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. पहले कुछ घंटों में ही 8 मजदूरों को आतंकियों के कब्जे से छुड़ा लिया गया, जबकि बाकी 9 की तलाश जारी है. इस अभियान के तहत इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह घटना मक्की मरवात के कबाल खेल क्षेत्र में हुई. घटना के बाद से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें अपहृत मजदूरों को आतंकियों के साथ देखा जा सकता है. इन वीडियो में मजदूर पाकिस्तान सरकार से अपील कर रहे हैं कि वह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों को जेल से रिहा कर दे.

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस किडनैपिंग के पीछे टीटीपी का हाथ हो सकता है और संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी भी ली है. इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा की पुलिस और सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन के जरिए अपहृत मजदूरों की तलाश में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार, जो मजदूर छुड़ाए गए हैं, उनमें से 3 को चोटें आई हैं. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी सर्च ऑपरेशन से उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी मजदूरों को जल्द ही बचा लिया जाएगा।