Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें हथियारबंद आतंकियों ने 17 मजदूरों का अपहरण कर लिया. यह मजदूर खनन परियोजना पर काम कर रहे थे. घटना के दौरान गुरुवार को एक मिनीबस में सवार होकर कहीं जा रहे थे. जब वे दारा तांग रोड पर पहुंचे, तो कुछ आतंकियों ने मिनीबस को रोककर सभी 17 मजदूरों और ड्राइवर को अपने साथ ले गए.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. पहले कुछ घंटों में ही 8 मजदूरों को आतंकियों के कब्जे से छुड़ा लिया गया, जबकि बाकी 9 की तलाश जारी है. इस अभियान के तहत इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
#Pakistani #Taliban has released a video of 16 workers of Pakistan's Atomic Energy Commission who were abducted earlier today in Lakki Marwat.
TTP has said that they are willing to free them in exchange for the release of several key #TTP militants held in Pakistani prisons. pic.twitter.com/7YvExGBFVT— DEFENCE JOURNALIST SAHIL (@DefenceSahil) January 10, 2025Also Read
- Gautam Gambhir की आलोचना सहन नही कर पाए ये दो खिलाड़ी, खुलेआम भारतीय टीम के कोच का किया समर्थन, हो गया बवाल
- सूंघने और जीभ के स्वाद में नहीं आता अंतर, HMPV और Covid-19 में है बहुत फर्क
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारत वापस लौटने पर Nitish Kumar Reddy का हुआ भव्य स्वागत, वायरल हुआ Video
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह घटना मक्की मरवात के कबाल खेल क्षेत्र में हुई. घटना के बाद से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें अपहृत मजदूरों को आतंकियों के साथ देखा जा सकता है. इन वीडियो में मजदूर पाकिस्तान सरकार से अपील कर रहे हैं कि वह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों को जेल से रिहा कर दे.
ALHAMDULILLAH
— AM Raad (@Raad_Pak) January 9, 2025
Salute to Pakistan's armed forces for operation in Lakki Marwat, rescuing abducted laborers from TTP clutches.
MRAP vehicles were used, security forces stormed the hideout, forcing terrorists to flee, injuring some laborers in desperation. pic.twitter.com/lktjdgbsQX
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस किडनैपिंग के पीछे टीटीपी का हाथ हो सकता है और संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी भी ली है. इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा की पुलिस और सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन के जरिए अपहृत मजदूरों की तलाश में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार, जो मजदूर छुड़ाए गए हैं, उनमें से 3 को चोटें आई हैं. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी सर्च ऑपरेशन से उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी मजदूरों को जल्द ही बचा लिया जाएगा।