menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारत वापस लौटने पर Nitish Kumar Reddy का हुआ भव्य स्वागत, वायरल हुआ Video

Nitish Kumar Reddy: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्हें एक खुली कार में बैठाया गया है, जिसके आसपास लोंगों की खूब भीड़ दिखाई दे रही है. फैंस इस खिलाड़ी को देखने के लिए बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए और उनका ग्रैंड वेलकम किया गया.

Nitish Kumar Reddy
Courtesy: Social Media

Nitish Kumar Reddy: भारत के युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में अपना इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था. अपने पहले दौरे पर ही इस युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया था. इसके बाद अब उनके भारत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है.

बता दें कि रेड्डी ने इस दौरे पर मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी और भारत की इस मैच में काफी हद तक वापसी करा दी थी. हालांकि, अंत में भारत इस मैच को हार गया था लिकेन इस खिलाड़ी की खूब सराहना की गई थी. अब भारत वापस लौटने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया है.

नीतीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत

दरअसल, भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलना का सपना भी टूट गया. हालंकि, अपना पदार्पण कर रहे रेड्डी ने इस दौरे पर बल्ले के साथ बेहतरीन खेल दिखाया और इसी कारण उनका हैदराबाद वापस लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्हें एक खुली कार में बैठाया गया है, जिसके आसपास लोंगों की खूब भीड़ दिखाई दे रही है. फैंस इस खिलाड़ी को देखने के लिए बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए और उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रेड्डी का शानदार प्रदर्शन

अगर युवा ऑलराउंडर की बात करें तो उन्होंने इस पूरी सीरीज के दौरान बेहतरीन खेल दिखाया था. नीतीश ने इस श्रृंखला में 5 मैचों की 9 पारियों में 37.25 की औसत के साथ 298 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में कई मौकों पर अहम भूमिका निभाई और 5 विकेट अपने नाम किए.