menu-icon
India Daily

Zubeen Garg Death: क्या जुबिन गर्ग की हुई थी नेचुरल डेथ, सिंगापुर पुलिस ने जांच को लेकर दिया बड़ा अपडेट, साजिश पर क्या कहा?

Zubeen Garg Death Case: सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक कॉन्सर्ट से ठीक पहले उनकी निधन की खबर आई, तो फैंस टूट गए. अब सिंगापुर पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि शुरुआती जांच में कोई फाउल प्ले या साजिश नजर नहीं आ रही. लेकिन ये केस अभी चल रहा है और इसमें तीन महीने या उससे ज्यादा समय लग सकता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Zubeen Garg Death Case
Courtesy: x

Zubeen Garg Death Case: असम के सुपरस्टार सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक कॉन्सर्ट से ठीक पहले उनकी निधन की खबर आई, तो फैंस टूट गए. अब सिंगापुर पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि शुरुआती जांच में कोई फाउल प्ले या साजिश नजर नहीं आ रही. लेकिन ये केस अभी चल रहा है और इसमें तीन महीने या उससे ज्यादा समय लग सकता है.

जुबिन की मौत का राज खुलने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन इस बीच असम पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं इस सदमे वाली कहानी के पूरे मोड़. जुबिन गर्ग असम के 'रॉकस्टार' थे. 500 से ज्यादा गाने, दर्जनों फिल्में, कविताएं और सामाजिक मुद्दों पर आवाज उनकी आवाज ने लाखों दिल जीत लिए थे. 'या अली' 'जुनाकी रैत', 'मुर', 'कैटली' जैसे सुपरहिट गानों से वो घर-घर मशहूर हो गए. 52 साल की उम्र में सिंगापुर के लाजरस आइलैंड के पास समुद्र में तैरते हुए उनकी मौत हो गई.

सिंगापुर पुलिस ने जांच को लेकर दिया बड़ा अपडेट

शुरुआत में इसे स्कूबा डाइविंग एक्सीडेंट बताया गया, लेकिन पत्नी गारिमा सैकिया ने साफ किया कि वो लाइफ जैकेट पहने सामान्य तैराकी कर रहे थे. पोस्टमॉर्टम में डूबने से मौत कही गई, लेकिन असम में फैंस ने साजिश का शक जताया. वायरल अफवाहों ने आग में घी डाल दिया, कुछ ने जहर देने की बात कही, तो कुछ ने मैनेजर पर इल्जाम लगाया. सिंगापुर पुलिस फोर्स ने 17 अक्टूबर को बयान देकर अफवाहों को साफ किया. उनके स्टेटमेंट के मुताबिक, 'जुबीन की मौत के हालातों पर ऑनलाइन गलत खबरें फैल रही हैं. हम कोरॉनर्स एक्ट 2010 के तहत जांच कर रहे हैं. शुरुआती रिपोर्ट में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली.'

साजिश पर क्या कहा?

उन्होंने 1 अक्टूबर को ऑटोप्सी रिपोर्ट और प्रीलिमिनरी फाइंडिंग्स भारत के हाई कमीशन को सौंप दीं. पुलिस बोली, तीन महीने बाद स्टेट कोरॉनर को रिपोर्ट जाएगी. अगर जरूरी लगा तो कोरॉनर्स इंक्वायरी होगी. ये एक फैक्ट-फाइंडिंग प्रोसेस है जो मौत के कारण और हालात बयान करेगी. इसके नतीजे पब्लिक होंगे.

'जांच का इंतजार करें'

पुलिस ने लोगों से अपील की अफवाहें न फैलाएं, जांच का इंतजार करें. इधर असम पुलिस ने कमर कस ली है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सात लोगों को हिरासत में लिया. इनमें जुबीन के भाई संदीपन गर्ग (डीएसपी), मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, इवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंता, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रव महंता शामिल हैं. दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स को भी गिरफ्तार किया गया है.