menu-icon
India Daily

Rise and Fall Winner: कब और कहां देख पाएंगे 'राइज एंड फॉल' का ग्रैंड फिनाले? यहां जानें शो के विनर से लेकर सारी डिटेल

Rise and Fall Winner: अश्नीर ग्रोवर होस्ट किए 'राइज एंड फॉल' के पहले सीजन का ग्रैंड फिनाले 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीम हुआ. फिनाले में टॉप सिक्स कंटेस्टेंट्स- अर्जुन, आरुष, अरबाज, धनश्री वर्मा, नयंदीप राक्षित और अकृति नेगी ने आखिरी जंग लड़ी. इनकी स्ट्रेटेजी और गेमप्ले ने पूरे सीजन भर दर्शकों को बांधे रखा. शो की शुरुआत 6 सितंबर को हुई थी, जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया.

antima
Edited By: Antima Pal
Rise and Fall Winner: कब और कहां देख पाएंगे 'राइज एंड फॉल' का ग्रैंड फिनाले? यहां जानें शो के विनर से लेकर सारी डिटेल
Courtesy: social media

Rise and Fall Winner: रियलिटी शोज की दुनिया में आज एक और धमाकेदार एंडिंग हो गई. अश्नीर ग्रोवर होस्ट किए 'राइज एंड फॉल' के पहले सीजन का ग्रैंड फिनाले 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीम हुआ और जीत का सेहरा पहनने वाले निकले टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी. उन्होंने न सिर्फ ट्रॉफी थामी, बल्कि 28 लाख 10 हजार रुपये की मोटी प्राइज मनी भी अपने नाम की. फर्स्ट रनर-अप बने आरुष भोला, जबकि सेकंड रनर-अप की कुर्सी पर विराजमान हुए अरबाज पटेल. 

फिनाले में टॉप सिक्स कंटेस्टेंट्स- अर्जुन, आरुष, अरबाज, धनश्री वर्मा, नयंदीप राक्षित और अकृति नेगी ने आखिरी जंग लड़ी. इनकी स्ट्रेटेजी और गेमप्ले ने पूरे सीजन भर दर्शकों को बांधे रखा. शो की शुरुआत 6 सितंबर को हुई थी, जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया. कुछ 'रूलर्स' पेंटहाउस में ऐशोआराम की जिंदगी जीते, तो बाकी 'वर्कर्स' बेसमेंट में मेहनत-मजदूरी करते थे. हर हफ्ते चैलेंजेस, एलिमिनेशन और पावर शिफ्ट्स से ड्रामा चरम पर रहता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Reelity Checks (@reelity_checks)

अर्जुन ने वर्कर से शुरू करके रूलर बनने का सफर तय किया. उनकी शांत दिमाग वाली स्ट्रेटेजी और इमोशनल साइड ने सबका दिल जीत लिया. फिनाले में फैसला इंटरनल वोटिंग से हुआ, जहां अर्जुन को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला. अर्जुन ने जीत के बाद कहा, 'हर गिरावट एक नई उड़ान की शुरुआत है. ये सफर आसान नहीं था- ट्विस्ट्स, टेंशन, दोस्तियां और दुश्मनियां सबने मुझे आजमाया. जीतना सपने जैसा लग रहा है. मैं हर प्लेयर का शुक्रिया अदा करता हूं, खासकर आरुष और अरबाज का, जिन्होंने मेरा नाम चुना. अब बस अपने बेटे को गले लगाना चाहता हूं.'

अर्जुन बिजलानी बने शो के विनर

उनकी पत्नी नेहा स्वामी भी फिनाले में उनके साथ थीं, जो इमोशनल मोमेंट बन गया. आरुष भोला, जो यूट्यूबर हैं, ने भी जबरदस्त फाइट की. उनके फाइटिंग स्पिरिट और स्ट्रेटेजिक मूव्स ने फैंस को इंप्रेस किया, लेकिन आखिर में सिल्वर मेडल ही मिला. अरबाज पटेल ने रूलर के तौर पर स्मार्ट गेम खेला, जो ब्रॉन्ज पोजिशन दिला गया. फिनाले एपिसोड में परफॉर्मेंसेज ने भी धूम मचाई. पवन सिंह का ग्रैंड परफॉर्मेंस और किंग-आस्था गिल का प्रोमो सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. 

'खतरों के खिलाड़ी 11' भी जीत चुके हैं अर्जुन

सोशल मीडिया पर फिनाले से पहले ही लीकर्स ने हलचल मचा दी थी. कुछ पेजेज ने आरुष को विनर बताया, तो विकिपीडिया पर भी गलत अपडेट हो गया. लेकिन ऑफिशियल अनाउंसमेंट ने कन्फर्म कर दिया अर्जुन ही किंग हैं. अर्जुन पहले भी 'खतरों के खिलाड़ी 11' जीत चुके हैं, जहां उन्होंने फियरफ्यूल चैलेंजेस को पार किया.