नई दिल्ली: घाटे से प्रॉफिट में आते ही फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) को नए पर लग गए हैं. यदि आप जोमैटो से खाना ऑर्डर करते हैं तो यह खबर आपको थोड़ा निराश कर सकती है. जोमैटो से खाना ऑर्डर करने पर अब आपको प्लेटफॉर्म चार्ज के तौर पर 2 रुपए देने होंगे.
Zomato ने शुरू किया ट्रायल रन
इसका मतलब है कि अब आपका खाना पहले से 2 रुपए ज्यादा महंगा हो जाएगा. जोमैटो ने कुछ खास मार्केट में प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर 2 रुपए की फीस वसूलना भी शुरू कर दिया है. हालांकि अभी यह प्रक्रिया टेस्टिंग फेज में है. कंपनी उसके प्लेटफॉर्म से किए गए हर ऑर्डर पर यह फीस वसूलेगी.
प्लेटफॉर्म चार्ज के तौर पर 2 रुपए देने होंगे
एक बार में आप चाहे 200 रुपए का ऑर्डर करें या 2000 का आपको प्लेटफॉर्म फीस के दौर पर 2 रुपए अदा करने होंगे. हालांकि कंपनी व्यापक रूप से इसे लागू करने के लिए पहले इस फीस के असर का विश्लेषण करेगी.
मुनाफा बढ़ाने पर कंपनी का फोकस
कंपनी का कहना है कि वो अपने मुनाफे को और बढ़ाना चाहती है, उसी के तहत इस तरह के बदलाव किये जा रहे हैं. कंपनी ने कहा कि हम प्रॉफिट कमाने के नए-नए तरीकों पर विचार कर रहे हैं. इसके साथ-साथ हमारा इरादा ग्राहकों के अनुभव को और बेहदर बनाने का भी है.
घाटे से प्रॉफिट में आई कंपनी
शुरू होने के बाद से ही घाटे में चल रही जोमैटो को अप्रैल-जून 2023 की तिमाही में पहली बार 2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.
मुनाफे में आने के साथ कंपनी का इस तिमाही में खर्च 1768 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,612 करोड़ रुपए हो गया. इससे पता चलता है कि अधिक मुनाफा कमाने के लिए कंपनी को अपने खर्चों को सीमित करना होगा.
मालामाल हुए Zomato के निवेशक
कंपनी के मुनाफे में आने के साथ ही कंपनी के शेयर में भी उछाल देखा गया है. 6 महीने में कंपनी का शेयर दो गुना हो गया है. सोमवार को BSE पर यह अपने ऑल टाइम हाई 102.85 रुपए पर पहुंच गया. यानी जोमैटो में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पैसा पिछले 6 महीने में दोगुना हो गया है.
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने की 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 6 सितंबर को होगा मतदान