menu-icon
India Daily

'गद्दार' ज्योति मल्होत्रा की बढ़ाई न्यायिक हिरासत, फॉरेंसिक जांच में खुले कई गहरे राज

हरियाणा के हिसार की अदालत ने सोमवार को मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है. अब अगली सुनवाई 23 जून को होगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Youtuber Jyoti Malhotra
Courtesy: X

Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की अदालत ने सोमवार को मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है. अब अगली सुनवाई 23 जून को होगी. ज्योति की वकील कुमार मुकेश ने जानकारी दी कि ज्योति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत की कार्यवाही में हिस्सा लिया और उसकी जेल हिरासत दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई. उन्होंने बताया कि जल्द ही वो नियमित जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे.

जेल अधिकारियों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा जेल में ज्यादातर समय किताबें पढ़ते हुए बिताती हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि ज्योति के तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप से 12 टेराबाइट (TB) से ज्यादा डिजिटल डेटा बरामद हुआ है. 

फॉरेंसिक जांच में हुआ खुलासा

फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि ज्योति की चार पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से व्यक्तिगत बातचीत हुई थी. उसमें पैसे के लेन-देन के संदिग्ध सबूत मिले हैं. साथ ही, पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिला, जो संदेह को और गहरा करता है.

कौन है ज्योति मल्होत्रा?

33 साल की ज्योति मल्होत्रा, हिसार की रहने वाली हैं और एक प्रसिद्ध ट्रैवल यूट्यूबर हैं. उन्हें 16 मई को गिरफ्तार किया गया था, उन पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी एजेंटों के साथ मिलकर संवेदनशील जानकारी साझा की. गिरफ्तारी के एक दिन बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें पहले 5 दिन की पुलिस रिमांड दी गई. फिर 21 मई को दोबारा पेशी पर उन्हें 4 दिन के लिए और पुलिस हिरासत में भेजा गया. अब इस मामले में ज्योति पर Official Secrets Act की धारा 3 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है.