World Cup 2023 : Final से पहले देशभर में जश्न, India ने लिया New Zealand से बदला
World Cup 2023 : Final से पहले देशभर में जश्न, India ने लिया New Zealand से बदला
World 2023 के फाइनल में India पहुंच गया है. टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल के मुकाबले में हरा दिया है. भारत ने विरोधी टीम को 398 रन का टारगेट दिया था. जिसे न्यूजीलैंड की टीम पूरी नहीं कर पाई. सेमीफाइनल में जीत के साथ 19 नवंबर को भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेलेगी. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम को जीत हर कोई बधाई दे रहे हैं.