AQI

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में जारी रहेगा रिवाज या सत्ता में वापसी करेगी कांग्रेस सरकार, जानें क्या कहता है ज्योतिष का गणित?

Rajasthan Assembly Election 2023 : 03 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने है. इस बार अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बन पाएंगे या नहीं, या फिर कांग्रेस वापस सत्ता में आएगी या नहीं, इन दोनों सवालों के जवाब मतगणना के बाद ही मिलेंगे. अभी जानते हैं कि अशोक गहलोत के लिए ज्योतिषीय भविष्यवाणी क्या कह रही है. 

Mohit Tiwari

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार 03 दिसंबर 2023 को आने हैं. इसके साथ ही यह साफ हो जाएगा कि राजस्थान में किस पार्टी की सरकार बनेगी. इस समय पर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. जानकारों की मानें तो हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज राजस्थान में रहा है.

इसकी मानें तो कांग्रेस सत्ता में नहीं आनी चाहिए, लेकिन यूपी की तरह रिवाज बदल भी सकता है. हालांकि एग्जिट पोल की मानें तो भाजपा की सरकार ही राजस्थान में आने के ज्यादा आसार हैं. वैसे किस पार्टी की सरकार बनेंगी यह तो मतगणना के बाद ही साफ होगा. अगर बात करें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तो पं. सत्यम विष्णु अवस्थी के अनुसार गहलोत की कुंडली में इन दिनों देवगुरु बृहस्पति की कृपा बनी हुई है. गुरु का गोचर उनको सकारात्मक परिणाम दे रहा है. इसके साथ ही राहु की महादशी में भी गुरु की अंतर्दशा बनी हुई है. 

इसी कारण तमाम संघर्ष के बाद भी उनकी सत्ता चलती रही है. गुरु की इस अंतर्दशा में ही यह विधानसभा के चुनाव हुए हैं. चुनाव के नतीजों भी गुरु के अंक के दिन 03 दिसंबर को आएंगे. इस तारीख और महीने में गुरु का उच्च प्रभाव बना हुआ है. ऐसे में अशोक गहलोत की सरकार के सत्ता परिवर्तन के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. हालांकि गुरु की अंतर्दशा बीतने पर ही गहलोत सरकार के लिए स्थिति चुनौतिपूर्ण हो सकती है, लेकिन ऐसी स्थिति 2024 में दो तिमाही के बाद ही बनेगी. 

चौथी पारी को लेकर हैं कुछ अटकलें

राजस्थान में तीन बार अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस बार अगर वे मुख्यमंत्री बने तो यह उनकी चौथी पारी होगी. गहलोत की कुंडली में राहु भी प्रभावपूर्ण स्थिति में है. राहु का अंक 4 है. यह अंक गहलोत को सत्ता पर काबिज होने में सहायता करेगा. यह एक अप्रत्याशित ग्रह है. इस कारण इसके प्रभाव को समझपाना कठिन भी होता है. ऐसे में राहु की दशा अशोक गहलोत के राजनीतिक करियर को आगे की ओर ले जा सकती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.