Murshidabad Violence: वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 देश के कई हिस्सों में विरोध और हिंसा का कारण बनता जा रहा है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार की नमाज के बाद जो कुछ हुआ, उसने देश को झकझोर कर रख दिया. दंगाई भीड़ ने हिंदू समुदाय को निशाना बनाया, दुकानों में तोड़फोड़ की और कई इलाकों में आगजनी की, जिसका परिणाम यह हुआ कि सैकड़ों हिंदू परिवार अपना घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए.
वीडियो वायरल ने बढ़ाई चिंता
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुलेआम कहता नजर आ रहा है, ''हिंदू कुत्ते हैं. जब हम सत्ता में आएंगे तो उनका ख्याल रखेंगे.'' इस बयान को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे ''कट्टरपंथ के बढ़ते खतरे' का प्रमाण बताया है.
Videos which shows the situation in Kolkata today:#WaqfBill protestors blocked roads and swirled "Palestinian flag" on hijacked buses: pic.twitter.com/cFZ5hUDWGq
— @jxh45 (@jxh45) April 10, 2025
Open announcements on trucks carrying #WaqfBill protestors in Kolkata:
— @jxh45 (@jxh45) April 10, 2025
"Kuch der ki khamoshi hai, phir shor aayega. Aaj kutto ka waqt hain, kal hamara daur aayega... Allahu Akbar".... pic.twitter.com/pltBCzoVHs
Over a thousand families have fled their homes in Murshidabad and taken shelter in nearby districts. Last week, I covered the Mothabari riot, and now this.
— Dr. Archana Majumdar (@DrArchanaWB) April 13, 2025
This video is proof of what women and children are enduring in West Bengal due to the Waqf Bill protests—fueled by… pic.twitter.com/JdfJOUa9Sn
VIDEO | Kolkata: Aliah University students hold protest over Waqf (Amendment) Act.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/c1FI7VeQwd
भाजपा ने ममता पर साधा निशाना
बताते चले कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी, दिलीप घोष और अभिजीत गंगोपाध्याय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. भाजपा नेता तरुण चुघ ने ममता को 'आधुनिक जिन्ना' करार देते हुए आरोप लगाया कि वे अल्पसंख्यकों के वोट बैंक के लिए हिंदुओं की सुरक्षा से समझौता कर रही हैं. शहजाद पूनावाला ने इसे 'राज्य प्रायोजित हिंसा' करार दिया.
अन्य राज्यों में भी उबाल
वहीं मुर्शिदाबाद की हिंसा के साथ ही मुंबई, पटना, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता और तमिलनाडु के होसुर में भी विरोध प्रदर्शन हुए. कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गए, खासकर असम के सिलचर में, जहां 400 से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए.
भाजपा का सख्त संदेश
इस वायरल वीडियो के बाद भाजपा ने साफ कर दिया है कि वक्फ संशोधन कानून वापस नहीं लिया जाएगा. पार्टी का कहना है कि ये कानून भू-माफिया और वंशवादी मौलवियों की जकड़न को खत्म करने के लिए जरूरी है. बता दें कि 20 अप्रैल से 5 मई तक भाजपा 'वक्फ सुधार जागरूकता अभियान' चला रही है, जिसमें मुस्लिम समुदाय को कानून के असली लाभ बताए जाएंगे.