menu-icon
India Daily

'सिर पर लाल टोपी रूसी...', रूस दौरे पर पीएम मोदी को क्यों याद आ गया ये गाना?

PM Modi Russia Visit: रूस के मॉस्को में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, मैं आपके प्यार और स्नेह के लिए, तथा यहां आने के लिए समय निकालने के लिए बहुत-बहुत आभारी हूं. मैं यहां अकेला नहीं हूं. मैं अपने साथ बहुत कुछ लाया हूं। मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं.

auth-image
India Daily Live

PM Modi Russia Visit: रूस के मॉस्को में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, मैं आपके प्यार और स्नेह के लिए, तथा यहां आने के लिए समय निकालने के लिए बहुत-बहुत आभारी हूं. मैं यहां अकेला नहीं हूं. मैं अपने साथ बहुत कुछ लाया हूं। मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं.

रूस दौरे पर दो दिवसीय विजिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मास्को में कहा,'यहां हर घर में एक गीत गाया जाता था, 'सिर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी'. यह गीत भले ही पुराना हो गया हो, लेकिन इसके भाव आज भी सदाबहार हैं. राज कपूर, मिथुन दा जैसे कलाकारों ने भारत और रूस की दोस्ती को मजबूत किया है...हमारे संबंधों की मजबूती की कई बार परीक्षा हुई है और हर बार हमारी दोस्ती और मजबूत हुई है. मैं विशेष रूप से अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व की सराहना करना चाहूंगा. उन्होंने 2 दशकों से भी अधिक समय से इस साझेदारी को मजबूत करने के लिए शानदार काम किया है. पिछले 10 वर्षों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन वर्षों में हम एक-दूसरे से 17 बार मिले हैं. इन सभी मुलाकातों से विश्वास और सम्मान बढ़ा है. जब हमारे छात्र संघर्ष में फंस गए थे, तो राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें भारत वापस लाने में हमारी मदद की. मैं एक बार फिर रूस के लोगों और अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देता हूं...'