नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सीएम केसीआर ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि बीआरएस के शासन के दस सालों में कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई. राज्य में कांग्रेस के कार्यकाल में समय-समय पर दंगे होते रहते थे.
निजामाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए के चन्द्रशेखर राव ने कहा, ''बीआरएस के 10 साल के शासन में कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई. तेलंगाना के गठन से पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल में समय-समय पर दंगे होते रहते थे. उन्होंने अल्पसंख्यकों के बजट के तौर पर सिर्फ 2000 करोड़ रुपये दिए और बीआरएस सरकार ने 10 सालों में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए. याद रखें बाबरी मस्जिद का मुद्दा कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुआ था और इसे कांग्रेस के कार्यकाल में ही ध्वस्त कर दिया गया था. यदि आप धर्मनिरपेक्ष रहना चाहते हैं, तो केवल कुछ समय के लिए नहीं, बल्कि पूरे जीवन के लिए धर्मनिरपेक्ष बनें. जब तक केसीआर जीवित हैं, तेलंगाना धर्मनिरपेक्ष रहेगा. अगर कोई धर्मनिरपेक्ष हैं तो इसे उसके काम में दिखना चाहिए. बीआरएस धर्म और समुदाय की परवाह किए बिना सभी को समान व्यवहार करते हैं."
सीएम राव ने कांग्रेस पर मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया और बाबरी मस्जिद विध्वंस पर कांग्रेस पर सवाल उठाए. उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "कांग्रेस ने आपको (लोगों को) वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. अब भी कांग्रेस नाटक करती है, वे कहते हैं कि वे 'नफ़रत का दुकान' बंद कर देंगे. मैं पूछना चाहता हूं, बाबरी मस्जिद का विनाश किसके हाथों से हुआ? किसने ऐसा किया? कांग्रेस के नेता अच्छी बातें करेंगे लेकिन अगर वे धर्मनिरपेक्ष हैं तो उन्हें हमेशा ऐसे ही रहना चाहिए.हिंदू और मुस्लिम को कोई अलग नहीं कर सकता. हम साथ मिलकर काम करेंगे. मुसलमान हिंदुओं के लिए काम करेंगे और हिंदू मुसलमानों के लिए काम करेंगे. हम अपने राज्य को दो भाइयों की तरह आगे बढ़ाएंगे."
तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी, BRS और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था. कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था. इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदान 17 नवंबर और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: 'गांधी परिवार का अहंकार आसमान से भी ऊंचा, इसका अस्तित्व...', प्रियंका का सिंधिया पर वार तो CM सरमा का जवाबी पलटवार