नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार को लेकर दिए गए बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने जमकर निशाना साधा है.
CM सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "प्रियंका गांधी जी ने श्री माधव राव सिंधिया जी के लिए जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उससे बहुत लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. जब मैं कांग्रेस के साथ जुड़ा था, मैंने माधव राव जी को बहुत करीबी से देखा. उन्हें मैंने एक योग्य जन सेवक और कांग्रेस पार्टी के एक सच्चे सिपाही के रूप में देखा. उनके लिए ऐसे अपशब्द कहना बहुत ही दुख की बात है. प्रियंका जी की बात से एक बार फिर से प्रमाणित हुआ कि गांधी परिवार का अहंकार आसमान से भी ऊंचा है. यह परिवार भले ही अपने आप को शाही परिवार समझे, इसका मतलब यह नहीं की इनका विरोध करना राजद्रोह है. इस परिवार का अस्तित्व एक ही बिंदु पर खड़ा है, कि देश पर शासन करना एक ही परिवार के सदस्यों का जन्मसिद्ध अधिकार हैं."
प्रियंका गांधी जी ने श्री माधव राव सिंधिया जी के लिए जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उससे बहुत लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँची है।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 15, 2023
जब मैं कांग्रेस के साथ जुड़ा था, मैंने माधव राव जी को बहुत करीबी से देखा। उन्हें मैंने एक योग्य जन सेवक और कांग्रेस पार्टी के एक सच्चे सिपाही के…
दरअसल मध्य प्रदेश के दतिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा 'सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे निभाई है. उन्होंने ग्वालियर-चंबल के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. क्योंकि आपकी चुनी हुई सरकार को गिराकर धोखा दिया था. आप लोगों की पीठ में छुरा घोंपा था. प्रधानमंत्री मोदी ने कायरों और गद्दारों को अपनी पार्टी में लिया है.'
राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. 22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने मान लिया... मोदी की गारंटी के सामने विपक्ष के फर्जी वादों...', PM मोदी ने बोला बड़ा जुबानी हमला