menu-icon
India Daily

कोहरे का रेड अलर्ट!, यूपी में चेतावनी जारी, दिल्ली समेत कई शहरों में चलेगी शीत लहर

मौसम विभाग ने बताया है कि 30 दिसंबर को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेस दस्तक दे रहा है, जोकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर असर डाल सकता है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
कोहरे का रेड अलर्ट!, यूपी में चेतावनी जारी, दिल्ली समेत कई शहरों में चलेगी शीत लहर
Courtesy: AI

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. यूपी, दिल्ली समेत कई स्टेट्स में शीत लहर और घाना कोहरा बिछ जाएगा. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख में कई जगह न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम रहा.

वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में 27 और 28 दिसंबर तक कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है. यानी कि कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख में कई जगह न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम रहा। 

नया वेस्टर्न डिस्टर्बेस दस्तक दे रहा
मौसम विभाग ने बताया है कि 30 दिसंबर को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेस दस्तक दे रहा है, जोकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर असर डाल सकता है. इसकी वजह से 30 दिसंबर से दो जनवरी के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश, बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी बर्फबारी और बारिश हो सकती है.

अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले तीन दिनों तक धीरे-धीरे 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी और फिर दो डिग्री तक गिर जाएगा. अगले तीन से चार दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने वाला नहीं है. उसके बाद तीन दिनों में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी.

राजधानी में चली पछुआ, बढ़ी गलन और ठिठुरन
राजधानी में शुक्रवार को देर सुबह कोहरे की चादर छाई रही. सुबह घने कोहरे की वजह से लखनऊ में दृश्यता शून्य हो गई. दोपहर में गुनगुनी धूप खिली, लेकिन चुभती पछुआ हवाओं से गलन भरी ठंड से राहत नहीं मिली.

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर से राजधानी में गलन भरी पछुआ हवाएं चल रही हैं. इससे ठंड बढ़ी है. आने वाले दो दिनों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी और रातें सर्द होंगी.