menu-icon
India Daily
share--v1

Lok Sabha Election: पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष के चेहरे के रूप में इस महिला नेता को देखना चाहते हैं लोग, सर्वे में मिले सबसे ज्यादा वोट

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में लोग पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष की ओर से पीएम उम्मीदवार के तौर पर किसे देखना चाहते है, सी-वोटर ने इसको लेकर सर्वे किया है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Lok Sabha Election: पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष के चेहरे के रूप में इस महिला नेता को देखना चाहते हैं लोग, सर्वे में मिले सबसे ज्यादा वोट

नई दिल्ली: एक तरफ जहां बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक चल रही है वहीं दूसरी तरफ आज यानी मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक होने वाली है. आगामी लोकसभा चुनाावों को लेकर दोनों ही दल शक्ति प्रदर्शन में लगे हुए हैं. हालांकि इसी बीच यह सवाल खड़ा हो रहा है कि पीएम मोदी के खिलाफ आखिर विपक्ष का चेहरा कौन होगा?

राहुल गांधी नहीं तो कौन होगा पीएम उम्मीदवार

दरअसल अब तक 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को विपक्ष के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन मोदी सरनेम मानहानि केस में दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य करार दे दिया गया है, हालांकि राहुल गांधी से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है लेकिन उन्हें जल्द राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है.

6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे राहुल

 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 (3) के अनुसार किसी अपराध को लेकर दो साल की जेल की सजा पाने वाला व्यक्ति सजा की अवधि के दौरान अयोग्य घोषित हो जाता है और वह  आने वाले 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकता. अब सवाल उठता है कि यदि राहुल गांधी नहीं तो विपक्ष की ओर से पीएम पद का चेहरा कौन होगा?

सी-वोटर सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे

सी-वोटर सर्वे में जनता से इस बात का जवाब मांगा गया, जिसमें हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आए हैं. वैसे तो विपक्ष की ओर से अब ममता बनर्जी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है, लेकिन जब जनता से उनको लेकर सवाल किया गया सामने आया कि केवल 10 प्रतिशत लोग की उन्हें पीएम पद के दावेदार के तौर पर देखना चाहते हैं.

अरविंद केजरीवाल
राहुल गांधी की अनुपस्थिति में अरविंद केजरीवाल को भी विपक्ष की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है, लेकिन सर्वे में शामिल रहे कुल लोगों में से केव 14 प्रतिशत लोगों ने ही अरविंद केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार किया है. इस सर्वे में नीतीश कुमार को भी अरविंद केजरीवाल के बराबर ही वोट मिले.

सर्वे में प्रियंका गांधी रहीं नंबर-1
आपको हैरानी होगी कि इस सर्वे में सबसे अधिक वोट प्रियंका गांधी वाड्रा को मिले हैं. सर्वे के अनुसार  33 प्रतिशत लोग प्रियंका गांधी को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने मिशन रोजगार के तहत बांटा नियुक्ति पत्र, बिना नाम लिए अखिलेश और शिवपाल पर बोला जुबानी हमला