TMC MLA Soham Chakraborty: अभिनेता से नेता बने सोहम चक्रवर्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. दरअसल, उन्होंने एक रेस्टोरेंट के मालिक के साथ मारपीट की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कोलकाता में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के बीच रेस्टोरेंट मालिक ने टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अपशब्द कहे. इसके बाद विधायक सोहम चक्रवर्ती ने रेस्टोरेंट मालिक के साथ मारपीट की. रेस्टोरेंट मालिक ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सोहम चक्रवर्ती ने भी रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
ये विवाद कार पार्किंग को लेकर हुआ था. कोलकाता के न्यू टाउन के पास रेस्तरां के सामने सोहन चक्रवर्ती के सहयोगियों ने कार पार्क की थी. कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद अंत में मारपीट में बदल गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टीएमसी विधायक रेस्त्रां मालिक अनिसुल आलम पर हमला करते हुए देखे जा सकते हैं. इस मामले को लेकर सोहम चक्रवर्ती ने कहा कि वह रेस्तरां मालिक से माफी मांगना चाहता हूं मै अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया था.
रेस्तरां मालिक ने बताया कि शनिवार को उन्होंने अपने रेस्तरां में शूटिंग करने का समय दिया था. पार्किंग की जगह पर सोहम और उसके दोस्तों की गाड़ियां खड़ी थी. किसी दूसरे को गाड़ी खड़े करने की जगह ही नहीं मिल रही थी.
TMC MLA & actor Soham Chakraborty slaps restaurant owner in #Kolkata's Newtown area amidst heated altercation after hotel staff asked his security to move cars parked in front pic.twitter.com/IgyvLiX9oW
— Mohd Dastagir Ahmed (@Dastagir_Hyd) June 8, 2024
उन्होंने आगे कहा कि जब मेरे कर्मचारियों ने उनके दोस्तों से गाड़ी हटाने को कहा तो वो लोग बोले कि वह अभिषेक बनर्जी के दोस्त हैं. इसके बाद रेस्तरां मालिक ने कहा कि वह चाहे पीएम मोदी के दोस्त हों या अभिषेक बनर्जी के मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता. इसके तुरंत बाद अभिनेता और टीएमसी विधायक ने मुझे मुक्का और लात मारी.
इस पूरे मामले को लेकर टीएमसी विधायक और अभिनेता सोहम चक्रवर्ती ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि वह अपना आपा खो बैठे थे. रेस्तरां का मालिक अभिषेक बनर्जी को गाली दे रहा था इसलिए मुझे गुस्सा आ गया. गुस्से में मैंने उन्हें मार दिया. इसके लिए मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं. इस मामले में पुलिस ने कहा कि उन्हें दोनों तरफ से शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.