Which Aircraft To Replace MiG-21: भारत का पहला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग-21 आज रिटायर हो रहा है. 60 वर्षों से ज्यादा समय तक इसने देश को सेवा दी है. यह आज आधिकारिक तौर पर सेवामुक्त हो जाएगा. चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर एक स्पेशल विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है, जहां एयर चीफ मार्शल एपी सिंह एक अनोखे क्लाउड फॉर्मेशन में आखिरी बार मिग-21 उड़ाएंगे.
इसके बाद, मिग-21 का इस्तेमाल बंद हो जाएगा. यह भारतीय सैन्य इतिहास का हिस्सा बन जाएगा, जिससे एक अहम अध्याय का आज अंत हो जाएगा. अब सभी के मन में एक सवाल है कि आखिर मिग-21 की जगह कौन लेगा. चलिए जानते हैं इसका जवाब.
अब जब मिग-21 रिटायर हो रहा है, भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रनों की संख्या कुछ समय के लिए कम हो जाएगी. हालांकि, इस कमी को भारत के अपने एडवांस लड़ाकू विमान तेजस द्वारा पूरा किया जाएगा. तेजस लड़ाकू विमान पहले से ही भारतीय वायुसेना के दो स्क्वाड्रनों में एक्टिव है, जिसमें नंबर 45 स्क्वाड्रन फ्लाइंग डैगर्स और नंबर 18 स्क्वाड्रन फ्लाइंग बुलेट्स शामिल हैं.
बता दें कि बहुत जल्द ही कोबरा (नंबर 3 स्क्वाड्रन) नाम का एक तीसरा तेजस स्क्वाड्रन भी शुरू किया जाएगा. यह नया स्क्वाड्रन राजस्थान में तैनात होगा, जिससे भार ती पश्चिमी सीमाओं की रक्षा की जा सके. साथ ही भविष्य के किसी भी खतरे से निपटने की तैयारी में सुधार किया जा सके.
पहला तेजस Mk1A, तेजस का एक एडवांस वर्जन अगले महीने तैयार हो जाएगा. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अपनी नासिक फैक्ट्री में बना रहा है। इसमें एक आधुनिक रडार सिस्टम, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वॉर सर्विसेज और बेहतर कॉम्बेट परफॉर्मेंस शामिल होगी। तेजस Mk1A भारत को और ज्यादा आत्मनिर्भर बनने, विदेशी विमानों पर अपनी निर्भरता कम करने और स्वदेशी तकनीक के साथ भारतीय वायु सेना का मॉर्डेनाइजेशन करने में मदद करेगा.