स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा कौन हैं? मिग-21 जेट के अंतिम फ्लाईपास्ट में रचेंगी इतिहास


Reepu Kumari
2025/09/26 09:28:14 IST

मिग-21 का गौरवशाली सफर आज होगा पूरा

    भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान 60 साल से अधिक समय तक देश की सुरक्षा का अहम हिस्सा रहे हैं. आज यह विमान आधिकारिक रूप से सेवामुक्त हो जाएगा और इसकी अंतिम उड़ान में स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा मुख्य भूमिका निभाएंगी.

Credit: X

प्रिया शर्मा: महिला शक्ति का प्रतीक

    भारतीय वायुसेना की सातवीं महिला लड़ाकू पायलट प्रिया शर्मा इस फ्लाईपास्ट में शामिल होकर साबित कर रही हैं कि महिलाएं अब हर मोर्चे पर बराबरी से खड़ी हैं.

Credit: X

राजस्थान की बेटी का गौरव

    झुंझुनू जिले से ताल्लुक रखने वाली प्रिया शर्मा ने बचपन में ही आसमान को छूने का सपना देखा था. आज वही सपना मिग-21 की आखिरी उड़ान में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर देगा.

Credit: Pinterest

पिता से मिली प्रेरणा

    प्रिया शर्मा के पिता भी वायुसेना में रहे हैं. उनके नक्शेकदम पर चलते हुए प्रिया ने वर्दी पहनने और देश की रक्षा करने का संकल्प लिया.

Credit: X

2018 में बनीं फाइटर पायलट

    डुंडीगल वायुसेना अकादमी से स्नातक होकर प्रिया ने 2018 में फाइटर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त किया. तत्कालीन सेना प्रमुख बिपिन रावत ने उन्हें स्नातक प्रमाणपत्र सौंपा था.

Credit: X

प्रशिक्षण से लेकर आसमान की ऊंचाई तक

    प्रिया ने हकीमपेट और बीदर वायुसेना स्टेशनों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया. उनकी लगन और जुनून ने उन्हें एक कुशल लड़ाकू पायलट बना दिया.

Credit: X

पहले भी निभा चुकी हैं ऐतिहासिक भूमिका

    अगस्त में बीकानेर के नाल वायुसेना स्टेशन पर भी प्रिया मिग-21 की विदाई उड़ान में शामिल हुई थीं. आज वे एक बार फिर इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बन रही हैं.

Credit: X

समारोह में होंगी सबकी निगाहें प्रिया पर

    चंडीगढ़ में आयोजित इस विदाई समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और कई गणमान्य मौजूद रहेंगे. लेकिन फ्लाईपास्ट में सबकी नजरें प्रिया शर्मा पर टिकी रहेंगी.

Credit: X

इतिहास में दर्ज होगा यह दिन

    आज का दिन न केवल मिग-21 की विदाई का गवाह बनेगा, बल्कि यह भी दर्ज करेगा कि कैसे राजस्थान की एक बेटी ने भारतीय वायुसेना में महिला शक्ति की नई पहचान बनाई.

Credit: X
More Stories