कुछ दिनों पहले खुद को जिस नाम से पुकारने पर जया बच्चन ने अपना आपा खो दिया था, आज उन्होंने खुद वही नाम लेकर राज्यसभा में अपने भाषण की शुरुआत की. जया बच्चन ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा, 'सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं...'. जया बच्चन के इतना कहने पर सभापति जगदीप धनखड़ और सभी सांसद ठहाका मारकर हंसने लगे.
जयराम रमेश का नाम लिए बगैर आपका खाना नहीं पचता
Laughter erupted in Rajya Sabha the moment Jaya Bachchan introduced herself as Jaya Amitabh Bachchan. pic.twitter.com/04MMOQIDQg
— sansadflix (@sansadflix) August 2, 2024
मेरा नाम अमिताभ बच्चन के साथ क्यों जोड़ रहे हैं
बता दें कि कुछ दिनों पहले राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहने पर जया बच्चन भड़क गई थीं.
Jaya Bachchan gets angry in Rajya Sabha😉
— Aditya Kumar Trivedi (@adityasvlogs) July 30, 2024
Deputy Chairman:
Mrs. Jaya Amitabh Bachchan, now you speak.
Jaya Bachchan:
Why are you linking Amitabh's name with mine? Don't I have any identity of my own? It is absolutely wrong to link a woman's name with her husband's.
Deputy… pic.twitter.com/IdPxW5NnvP
क्या महिलाओं की अपनी कोई उपलब्धि नहीं
जय बच्चन ने उस समय गुस्से में कहा था, 'आप खाली जया बच्चन कहकर भी काम चला सकते थे. आज कल यह ट्रेंड चल गया है कि महिलाएं पति के नाम से पहचानी जाएंगीं. यानी महिलाओं की कोई उपलब्धि नहीं है, उनका कोई वजूद नहीं है और लोगों से वैधता प्राप्त करने के लिए उन्हें अब अपने पति के नाम की जरूरत होगी.' इस पर उपसभा पति ने कहा था कि मैं वही नाम ले रहा हूं जो स्पीकर्स की लिस्ट में दर्ज है.