menu-icon
India Daily
share--v1

लाल किले से PM मोदी ने ऐसा क्या बोला दिया कि हाथ जोड़ने लगे सामने बैठे CJI चंद्रचूड़

अपनी सीमाओं को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं. सेना में कई तरह के सुधार किए जा रहे हैं. भारतीय सेना नई-नई तकनीक से लैस है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
लाल किले से PM मोदी ने ऐसा क्या बोला दिया  कि हाथ जोड़ने लगे सामने बैठे CJI चंद्रचूड़

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश की जनता को संबोधित किया. लाल किले से दिए गए भाषण में पीएम मोदी ने अपनी मातृभाषा में शिक्षा का जिक्र किया. बच्चा अपनी मातृभाषा में पढ़ सके इसके लिए उनकी सरकार ने जोर दिया है. उन्होंने भाषण में सुप्रीम कोर्ट का जिक्र किया, जिसके बाद वहां मौजूद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने हाथ जोड़कर पीएम का आभार जताया.

यह भी पढ़ें-    Independence Day Special: पहले स्वतंत्रता दिवस में नहीं शामिल हुए थे महात्मा गांधी, जानिए वो कहां थे

पीएम ने अपने भाषण में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाएगा उसका जो ऑपरेटिव पार्ट होगा वो जो अदालत में आया है उसको उसकी भाषा में दिया जाएगा या उपलब्ध होगा.

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहूंगा. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद किया. सामने बैठे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में मातृभाषा के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में हमारा देश विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगी. हमारा देश युवाओं से भरा है. इसमें शक्ति है.

अपनी सीमाओं को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं. सेना में कई तरह के सुधार किए जा रहे हैं. भारतीय सेना नई-नई तकनीक से लैस है. एक समय था हर जगह से बम धमाके की खबरें सुनने को मिलती थी आज देश में शांति है. आतंकवादी घटनाओं में भारी कमी आई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी बड़ा बदलाव देखा गया है.

देश के सपनों को पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डाइवर्सिटी से हमारे सारे सपने पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि भारत उर्जावन होकर आगे बढ़ रहा है. हम दुनिया से कदम से कदम मिलाकर चलते हैं. हमारे लिए अब कोई इफ और बट का इस्तेमाल नहीं करता है. अब गेंद हमारे साइड है और हम इस मौके को कभी नहीं छोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें-  Independence Day Special: दक्षिण की वो वीरांगना 'लक्ष्मीबाई' जिसने अंग्रेजों को चटाई थी धूल, घुटनों पर आ गए थे दुश्मन