menu-icon
India Daily

पहले पत्नी को मारा और फिर बॉडी जलाई… पुलिस ने धर दबोचा

West Bengal Man Kills His Wife: पश्चिम बंगाल के बुढ़ा गांव फाल्टा में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिर उसके शव को जलाने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया.

Shilpa Shrivastava
पहले पत्नी को मारा और फिर बॉडी जलाई… पुलिस ने धर दबोचा

West Bengal Man Kills His Wife: पश्चिम बंगाल के बुढ़ा गांव फाल्टा में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिर उसके शव को जलाने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस ने बताया कि उसने मंगलवार रात को उसके साथ मारपीट की और अपने अपराध को छिपाने के लिए शव को एक सुनसान इलाके में जला दिया. आरोपी का नाम गुलाम अली शेख है और इसे हिरासत में ले लिया गया है. 

दो दिन बाद, महिला का जला हुआ शव जलती हुई घास के ढेर में मिला. उसके परिवार ने उसकी पहचान उसके गले में पड़ी चांदी की चेन, लाल और पीले रंग की बॉर्डर वाली सलवार कमीज के अवशेष और घटनास्थल पर मिले जूतों से की. वह दक्षिण 24 परगना के बिष्णुपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

डेढ़ साल से रह रहे थे अलग: 

महिला के परिवार के अनुसार, उसकी शादी को करीब पांच साल हो चुके थे, लेकिन घर में चल रही समस्याओं के चलते वह पिछले डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही थी. आरोपी ने ईद के तोहफे खरीदने के बहाने उससे बार-बार कॉन्टैक्ट किया और मिलने के लिए बुलाया. मंगलवार को वह उसे बाइक पर बखरहाटी इलाके से लेकर आया.

फिर उस रात, व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी और काम पर लौट आया. वह अपने ससुर के इलाके में दर्जी का काम करता था. जब महिला के पिता को वह नहीं मिली, तो उन्होंने गुलाम अली शेख से कॉन्टैक्ट किया. गुलाम अली ने अपने ससुर से गलत भाषा में बात की. उसके जवाब से नाराज स्थानीय लोगों ने उसे पीटा और भाग गया. इसके बाद महिला का परिवार उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने फाल्टा पुलिस स्टेशन गया. डायमंड हार्बर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार डे ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.