menu-icon
India Daily
share--v1

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में 31 अक्टूबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऊंचे इलाकों में हिमपात हो सकता है. तापमान में बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

auth-image
Amit Mishra
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आने वाले दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ सकता है. 31 अक्टूबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऊंचे इलाकों में हिमपात (Snowfall) हो सकता है. हिमपात का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. वहीं आने वाले दिनों में राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश (Rain) की संभावना भी बनी हुई है.  

हिमपात की संभावना

हिमाचल प्रदेश IMD निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया, ''31 अक्टूबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऊंचे इलाकों में हिमपात हो सकता है. 4 नवंबर के आसपास भी एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ है उससे मध्यम और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों हिमपात और बारिश की संभावना है. इसके अलावा अगले एक सप्ताह में कोई बारिश की गतिविधि होने की संभावना नहीं है. तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा. वायु गुणवत्ता सामान्य के आसपास है.''

 

कैसा रहा मौसम

गौरतलब है कि राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शनिवार सुबह मौसम साफ रहा. दोपहर तक प्रदेश में धूप खिली रही. दोपहर बाद कई क्षेत्रों में हल्के बादल छा गए. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 28.7, कांगड़ा में 28.1, भुंतर में 27.5, मंडी में 27.2, सुंदरनगर-सोलन में 26.4, धर्मशाला-नाहन में 26.0, शिमला में 21.4 और मनाली में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

यह भी पढ़ें: किसानों के कर्जमाफी समेत तमाम वादों की लगा दी झड़ी, छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने फेंक दी चुनावी गुगली

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें